Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर होते हुए दिख रहे हैं। इस बीच चुनावी राज्यों में ईडी की कार्रवाई ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोला है।
अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा, ‘जितने काम हमने किए, उसके हिसाब से बीजेपी कहीं पिक्चर में भी नहीं है। बीजेपी राजस्थान में कहीं नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस बनाम ईडी है। ईडी हमारे पीछे पड़ी है। मेरे बेटे को दिल्ली बुलाया है। कोई केस, कोई शिकायत, कोई एफआईआर नहीं है। झूठी शिकायतें करने वाले बीजेपी की तरफ से हैं। ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है। भाजपा चुनाव ईडी के जरिए लड़ रही है।
‘चुनी हुई सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा?’
गहलोत ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स , ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं को आर्थिक अपराध करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए। जैसे- लंदन मे बैठ विजय माल्या, नीरव मोदी और मैहुल चौकसी, जो कई सालों से फरार हैं। बीजेपी को चुनौती देते हुए अशोक गहलोत ने कहा, ‘सरकारें गिराने के लिए ईडी का प्रयोग कर रहे हो। चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? ये कोई तरीका नहीं है। ईडी के जरिए हमसे लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर दम है तो मुकाबला करो।’
दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन कर रही हैं। साथ ही जीत के लिए रणनीति भी तैयार कर रही हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। इसलिए प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि, जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सीएम अशोक गहलोत अपना नामांकन 6 नवंबर को करेंगे।