राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारी जोरों पर है। यहां सभी चुनावी पार्टियों ने कमर कस ली है। बता दें कि इस राज्य में कुल 200 विधानसभा सीटे हैं। इन सभी सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होने वाला है। यानी यहां एक दिन एक ही फेज में चुनाव होगा। इस हिसाब से आपके विधानसभा क्षेत्र में भी 25 नवंबर को ही चुनाव होगा। असल में राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, 2024 को खत्म हो जाएगा।

राज्य में चुनाव के लिए 6 नवंबर तक नामांकन पत्र भर लिए गए थे। 9 नवंबर तक कैडिडेट्स अपने नाम वापस ले सकते थे। बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। यानी 3 दिसंबर का राज्य में चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। इस बार राजस्थान में लगभग 5.25 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हैं। इनमें 5 सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है। इन सीटों पर एक तरफ कांग्रेस वापसी की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के जीत अपनी सीट बचाने की चुनौती है।

जानिए किन कैंडिडेट्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला

मालवीयनगर- कांग्रेस की डॉ. अर्चना और बीजेपी के कालीचरण

सिविल लाइंस- भाजपा के पत्रकार गोपाल शर्मा और कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह

आदर्शनगर- बीजेपी के रवि नैय्यर और कांग्रेस के रफीक खान

हवामहल- कांग्रेस के तिवाड़ी और बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य बाबा आमने-सामने

200 विधानसभा सीटों पर 24 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, नोहर, भद्र, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम , बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, नोखा , सादुलपुर , तारानगर, सरदार शहर, चुरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा , नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फ़तेहपुर, लछमनगढ़, धोद, सीकर, दांतारामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्री माधोपुर, कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, चोमू, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा, अंबर 25, जमवा रामगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, किशन पोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, तिजारा , किशनगढ़, बास, मुंडावर, बहरोड़, बानसूर, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहरी, रामगढ़, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़, कठूमर, कमान, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर, बयाना, बसेरी, बरी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिण्डौन, करौली, सपोटरा, बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट, गंगापुर, बामनवास, सवाई माधोपुर, खण्डार, मालपुरा, निवाई, टोंक, देवली, उनियारा, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर , अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, लाडनूं, डीडवाना सहित आदि सीटों पर 24 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।