पंजाब चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कोटकपुरा मामले की जांच करने वाले पुलिस अफसर का नाम भी शामिल है।

पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को भी इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने 2015 कोटकपूरा और बहबल कलां फायरिंग मामलों की जांच कर रहे एसआईटी का नेतृत्व किया था। आप द्वारा घोषित उम्मीदवारों की यह दूसरी सूची है। इससे पहले, पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, इस लिस्ट में सभी मौजूदा विधायकों के नाम थे।

केजरीवाल की पार्टी ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को अमृतसर नॉर्थ सीट से टिकट दिया है। वो इसी साल अप्रैल में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर आप में शामिल हो गए थे। इन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 2015 कोटकपूरा गोलीबारी की घटना में एसआईटी जांच को रद्द करने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था।

आम आदमी पार्टी ने पठानकोट से विभूति शर्मा, दीना नगर (एससी) से शमशेर सिंह, बटाला से शेरी कलसी, फतेहगढ़ चुरियन से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर दक्षिण से इंद्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से बलकार सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं शाम चौरासी (एससी) सीट से रवजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन और लुधियाना पूर्व से दलजीत सिंह आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

आप ने पंजाबी गायक अनमोल गगन मान को खरार सीट से जबकि बलकार सिंह सिद्धू को रामपुरा फूल सीट से उम्मीदवार बनाया है। पिछले महीने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए रमन बहल को गुरदासपुर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि पंजाब के पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के बेटे जगरूप सिंह सेखवां कादियान से चुनाव लड़ेंगे। सेवा सिंह सेखवां का अक्टूबर में निधन हो गया था।

बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी दूसरी बार इस चुनाव में उतरेगी। पिछली बार पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ी थी, और बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर सामने आई थी।