Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Updates: महाराष्ट्र में नए सियासी गठबंधन बनने के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ा झटका लगा है। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है जबकि राज्य में एनडीए को सिर्फ 17 लोकसभा सीटें नसीब हुई हैं।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती हैं। कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने 9 और शरद पवार की एनसीपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Lok Sabha Election Results 2024: Check Constituency Wise Here
बात अगर एनडीए की करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी ने नौ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना सात और अजित पवार की एनसीपी एक लोकसभा सीट पर जीती। राज्य में एक लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की।
2019 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीती थीं 23 लोकसभा सीटें
महाराष्ट्र में लगा झटका बीजेपी के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि उसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी ‘संयुक्त’ शिवसेना को 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
Lok Sabha Election Results 2024: Check Constituency Wise Here
जालना से कांग्रेस के कल्याण वाजीनाथराउ ने बीजेपी के दानवे राउसाहेब दादराउ को 109958 वोटों से मात दी।
जलगांव से बीजेपी की स्मिता उदय वाघ ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रत्याशी करन बालासाहेब पाटिल को 251594 वोटों से हराया।
हिंगोली सीट से शिवसेना(उद्धव गुट) के नागेश बापूराव पाटिल ने शिवसेना के बाबूराव कदम को 108602 वोटों से मात दी।
हातकणंगले से शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराऊ माने ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सत्यजीत बाबासाहेब पाटिल को 13426 वोटों से हराया।
गढ़चिरौली-चिमूर सीट से कांग्रेस के डॉक्टर किरसन नामदेव ने बीजेपी के अशोक महादेवराउ ने 141696 वोटों से हराया।
धुले सीट से कांग्रेस के दिनेश शोभा ने बीजेपी के सुभाष रामराउ भामरे ने 3831 वोटों से मात दी।
चंद्रपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सुरेश धनराउकर ने बीजेपी के सुधीर सच्चिदानंद को 260406 वोटों से हराया।
भिवंडी लोकसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने बीजेपी के कपिल मोरेश्वर पाटिल को 66121 वोटों से हराया।
भंडारा गोंडिया से कांग्रेस के डॉक्टर प्रशांत यादवराउ पडोले ने बीजेपी के सुनील बाबूराउ मेंधे को 37380 वोटों से हराया।
बारामती सीट से एनसीपी (शरद पवार) सुप्रिया सुले ने कांग्रेस की सुनेत्रा पवार को 148333 वोटों से हरा दिया।
औरंगाबाद सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) संदीपनराउ आश्रम ने AIMIM के इम्तियाज जलील सैय्यद को 134650 वोटों से हराया।
अहमदनगर के एनसीपी (शरद पवार) के नीलेशलंके ने बीजेपी के डॉक्टर सुजय राधाकृष्ण को 28929 वोटों से हराया।
रावेर लोकसभा सीट से बीजेपी के निखिल ने एनसीपी (शरद पवार) के दयाराम पाटिल को 272183 वोटों से मात दी।
रामटेक से कांग्रेस के श्यामकुमार दौलत बार्वे ने शिवसेना (शिंदे गुट) के राजू देवनाथ पर्वे को 76768 वोटों से हराया।
पुणे सीट से बीजेपी के मुरलीधर मोहोल ने कांग्रेस के रवींद्र हेमराज को 123038 वोटों से मात दी।
परभणी में शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय जाधव हरीभाउ ने राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जगन्नाथ को 134061 वोटों से हराया।
ओसामाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के ओमप्रकाशन भूपलसिंह ने कांग्रेस की अर्चना पाटिल को 329846 वोटों से मात दी।
नासिक सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के राजाभाउ प्रकाश वजे ने शिवसेना (शिंदे गुट) के हेमंत तुकाराम गोडसे को 162001 वोटों से हराया।
नंदुरबार लोकसभा सीट से कांग्रेस के गोवाल कागडा पाडवी ने बीजेपी प्रत्यूाशी डॉक्टर हीना विजयकुमार को 159120 वोटों से मात दी।
नागपुर सीट से बीजेपी के नितिन जयराम गडकरी ने 137603 वोटों से कांग्रेस के विकास ठाकरे को मात दी।
मुंबई नॉर्थ वेस्ट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) रवींद्र दत्ताराम वायकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) अमोल गजानन कृतिकर को 48 वोटों से मात दी।
माढ़ा लोकसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) धैर्यशील रजनीश पाटिल ने बीजेपी के रंजीत सिंह हिंदूराव नायक को 120837 वोटों से हराया।
वर्धा से एनसीपी (शरद पवार) के अमर शरदराव काले ने बीजेपी के रामदास चंद्रभान को 81648 वोटों से मात दी।
कोल्हापुर सीट से कांग्रेस के छत्रपति साहू ने शिवसेना (शिंदे गुट) के संजय सदाशिवराउ मांडलिक को 154964 वोटों से हराया।
लातूर सीट से कांग्रेस के डॉक्टर कल्गे शिवाजी ने बीजेपी के सुधाकर तुकाराम को 71881 वोटों से मात दी।
ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नरेश गणपत म्हास्के ने शिवसेना (उद्धव गुट) के राजन बाबूराउ विचारे को 217011 वोटों से हराया।
कल्याण सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के डॉक्टर श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) की वैशाली दारेकर राणे को 209144 वोटों से हराया।
सोलापुर सीट से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे ने बीजेपी के राम विट्ठल को 74197 वोटों से मात दी।
अध्यक्ष शरद पवार लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद होने वाली विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि पवार दोपहर में दिल्ली पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि 83 वर्षीय दिग्गज नेता विपक्षी गठबंधन की भविष्य की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार हैं। पवार ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों ने दिखा दिया है कि देश में स्थिति राजनीतिक बदलाव के लिए अनुकूल है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना नहीं है। यह पूछे जाने पर कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, पवार ने कहा, ‘‘हमने इस पर विचार नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने को लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं। हम कल बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर आम सहमति से निर्णय लेंगे।’’ पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) का ‘स्ट्राइक रेट’ बहुत अच्छा है।
शिरूर लोकसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) के डॉक्टर अमोल रामसिंह कोल्हे ने कांग्रेस के अधलराउ शिवाजी दत्तात्रेय को 140951 वोटों से हराया।