Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। सत्ता पक्ष के साथ ही सभी विपक्षी पार्टियां भी तैयार हैं। यह चुनाव न केवल देश के भविष्य, बल्कि राजनीति की दशा-दिशा के लिए भी अहम होगा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते बीजेपी ने भी सहयोगी दलों के साथ सीटों के फॉर्मूले को तय कर लिया है। इस बात पर सहमति बन गई है कि वह अपने सहयोगियों को कितनी सीटें देगी। वहीं, बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है और आज शाम तक नामों का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी नेताओं की एक बैठक शरद पवार के आवास पर हुई। इस मीटिंग में 48 लोकसभा सीटों के बंटवारें पर चर्चा की गई। पवार के आवास पर हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के अलावा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बड़े नेताओं ने भाग लिया।
राजद विधायक भरत बिंद को बड़ा झटका लगा है। भरत बिंद एनडीए में शामिल हो गए हैं।
#WATCH | Rashtriya Janata Dal (RJD) MLA from Bhabhua assembly seat Bharat Bind joined NDA in Patna today pic.twitter.com/fBv0MI2e8f
— ANI (@ANI) March 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड रैली में कहा –
हम लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतेंगे क्योंकि देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में डबल इंजन सरकार “जंगलराज की गारंटी” है। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, “भाजपा और मोदी मीडिया मिल कर कैसे ‘झूठ का कारोबार’ कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।” उन्होंने दावा किया, “कहीं पेड़ से लटके नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं ईंटों से कुचल कर हत्या की वारदात। कहीं भाजपाइयों द्वारा आईआईटी-बीएचयू कैंपस में सामूहिक दुष्कर्म का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या को मजबूर महिला जज।”
सिंदरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा –
आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।
#WATCH धनबाद, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। pic.twitter.com/MOAAFSFZek
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिन्द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र भी शामिल है जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री इससे पहले विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद आये।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न,लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के मकसद से विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार तड़के समाप्त हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक पार्टी मुख्यालय में बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और चार घंटे से अधिक समय तक चली। मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह एवं राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।