केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष को कमजोर करने के लिए ईडी और सीबीआई के यूज से जुड़े आरोपों पर जवाब दिया है। वह लोकसभा चुनाव में नागपुर से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी भी हैं। नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 370 सीट का लक्ष्य हासिल करने को लेकर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि हमारी पार्टी दक्षिण भारत में बढ़ोतरी हासिल करते हुए यह आंकड़ा छू लेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 पार का आंकड़ा पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर आएगा।

ED, CBI पर क्या बोले नितिन गडकरी?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिनमें कांग्रेस ने कहा है कि ईडी, सीबीआई को विपक्ष को कमजोर करने के लिए सक्रिय किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को आम लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए। गडकरी ने कहा, “क्या विपक्ष को कमजोर या मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी है? जब हमारे पास सिर्फ दो सांसद थे और हम कमजोर थे तो हमें सहानुभूति के तौर पर कभी कोई पैकेज नहीं मिला।”

नितिन गडकरी ने कहा, “राज्यवार विश्लेषण करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बार हम दक्षिण में सफलता का स्वाद चखेंगे। हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में दक्षिण और पूर्वोत्तर में जो काम किया है उसका अच्छा परिणाम आने वाला है।” बीजेपी को उम्मीद है कि वह इस बार बंगाल और केरल में भी सीट हासिल करने वाले हैं, इसके अलावा पार्टी ने तेलंगाना और तमिलनाडु में भी काफी उम्मीद बनाई है।

नागपुर में किया प्रचार

गडकरी ने शनिवार को नागपुर में बड़े रोड शो के जरिये अपना प्रचार अभियान शुरू किया। गडकरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण मजबूत होकर उभरी है और विपक्ष को भी लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए प्रयास करना होगा।