लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। इस चरण में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा अमृतसर, फरीदकोट और रूपनगर में रैलियां करेंगे। दूसरी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा के बालासोर में एक जनसभा करेंगे। इस रैली के बाद वह पंजाब जाएंगे और आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के तहत आने वाले एसबीएस नगर जिले के खटकर कलां में सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश के सोलन में रोड शो करेंगी।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE के साथ बने रहिए।

Live Updates
19:21 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था यानी ध्यान मंडपम के अंदर।

https://x.com/ANI/status/1796176954107810273

19:17 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने 15 साल में कोई काम नहीं किया इसलिए लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पहले भी लड़ रही है और आज भी लड़ेगी। बिहार की जनता 40 की 40 सीट के प्रधानमंत्री मोदी को देने वाली है। 4 जून को परिणाम आएगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

19:16 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: मुझे बहुत लोगों का आशीर्वाद मिला- रामकृपाल यादव

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार बहुत जोरदार रहा है क्योंकि हमें लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। पहले भी मुझे इन सभी लोगों का आशीर्वाद मिला था और इस बार भी मुझे पिछली बार से ज़्यादा आशीर्वाद मिल रहा है। इसका कारण यह है कि मैंने पिछले 10 सालों से यहां विकास कार्य किए हैं और जो उम्मीदवार मेरे विरोध में हैं, वो कभी यहाँ आए तक नहीं।

https://x.com/ANI/status/1796172367862899047

18:53 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: हम बिहार की सभी सीटें जीत रहे- चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। उन्हें (विपक्ष को) 2019 से ज्यादा झटका 2024 में लगेगा। उनकी मटन पार्टी होगी क्योंकि 4 जून के बाद उनके पास कोई काम नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हम बिहार की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।

https://x.com/ANI/status/1796168200289497545

18:31 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: विपक्ष ने दिखावे के लिए बनाया गठबंधन- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीत रहा है और मुझे इस बात का पूरा भरोसा है। इंडिया गठबंधन का नुकसान निश्चित है। वे कभी साथ नहीं थे, उन्होंने सिर्फ दिखावे के लिए गठबंधन बनाया है।

https://x.com/ANI/status/1796164655653511331

18:14 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: पीएम मोदी ने अम्मन मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।

https://x.com/ANI/status/1796159510069092451

15:34 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha ELections Live Updates: पीएम मोदी ने काशी के नाम जारी किया संदेश

पीएम मोदी ने काशी के नाम जारी संदेश में कहा, "काशी के लोगों को 1 जून को नया कीर्तिमान बनाना है। पिछले 10 वर्षों में काशी युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। मुझे याद है, मेरे नामांकन के दिन युवा बहुत उत्साहित थे। अब यह उत्साह हर बूथ पर दिखना चाहिए, यही मेरा आग्रह है।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

13:45 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-याद रखा जाएगा ये चुनाव

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "18वीं लोकसभा के लिए हुए इस चुनाव को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि इस चुनाव में देश का हर नागरिक जाति, पंथ, धर्म, क्षेत्र, लिंग, भाषा को भूलकर लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट हुआ है। प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं ने धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने के अनगिनत प्रयास किए। इसके बावजूद लोगों ने मुद्दों को चुना और हमने मुद्दों पर वोट मांगे।"

kaangres ke raashtreey adhyaksh mallikaarjun khadage kahate hain, "1

https://platform.twitter.com/widgets.js

12:34 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी ने संकल्प लिया है कि वह दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण किसी को छीनने नहीं देंगे। ये कांग्रेस के लोग मेरे इस प्रयास से बौखला गए हैं। इनका ट्रैक रिकॉर्ड एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है। ये संविधान की भावना, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। मोदी ने इनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है और इसी वजह से ये बौखला गए हैं और मोदी को गाली देते रहते हैं।"

https://platform.twitter.com/widgets.js
12:01 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी का भाषण

पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने कहा, "आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वज​ह है 'विकसित भारत' का सपना। आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ ए​करूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।"

11:17 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: चिराग पासवान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान ने कहा, "काल्पनिक रूप से सोचें तो अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष सत्ता में आए तो वे किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं बंद कर देंगे। ये वही लोग हैं जो कभी 'गरीबो हटाओ' का नारा देते थे तीन पीढ़ियां बीत गई लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:15 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:12 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बाहर का दृश्य

कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बाहर का दृश्य। जहां पीएम मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे।

पीएम मोदी ठीक ध्यान मंडपम में ध्यान करने वाले हैं जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।

https://platform.twitter.com/widgets.js

10:29 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत की दशा और दिशा का पता नहीं है। उन्होंने देश को देखा ही नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को इतना भी पता नहीं है और वह देश पर ज्ञान दे रहा है तो इससे बड़ी मूर्खता और कुछ नहीं होगी।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

10:27 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव स्वर्ण मंदिर पहुंचे

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "आज 7वें चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। मैं यहां हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में प्रार्थना करने के लिए भाग्यशाली हूं।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

10:23 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: हरसिमरत कौर बादल ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

शिरोमणि अकाली दल की सांसद और बठिंडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "आज की राजनीति सोशल मीडिया पर ही केंद्रित है। केंद्र सरकार को 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है, क्योंकि वे अपने लिए भोजन नहीं कमा पा रहे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा बड़ा मुद्दा है।"

#watch | Punjab: Shiromani Akali Dal MP and candidate from Bathinda Lok Sabha seat, Harsimrat Kaur Badal says, "Today's politics is all about social media. The central govt has to give free rations to 80 crore people as they are not able to earn food for themselves. Unemployment… pic.twitter.com/x6XngsEAGc— ANI (@ANI) May 30, 2024
09:09 (IST) 30 May 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: जाजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंचल दास का बयान

जाजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंचल दास ने कहा, "यह चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं प्रचार कर रहा हूं और मैंने लोगों को कांग्रेस की गारंटी के बारे में समझाया है। मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जाजपुर एक महत्वपूर्ण जिला है।"

https://platform.twitter.com/widgets.js