Lok Sabha Elections Updates: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है। आयोग ने कहा कि दोनों नेताओं के बयानों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को आदर्श आचार संहिता के दौरान बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। चेतावनी नोटिस की एक कॉपी दोनों दलों के पार्टी अध्यक्षों को भी भेजी गई है। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा के मेयर रह चुके विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वह एमपी के पहले आदिवासी मेयर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि डीएमके ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी भी आज से अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। आकाश आनंद उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा करेंगे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता।
Lok Sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
बीजेपी आज ओडिशा के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे है। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपने कई प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और अब पार्टी विधानसभा के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने एक दिन पहले ही BJD की सदस्यता ली थी।
#WATCH | Delhi | Kendrapara Lok Sabha MP Anubhav Mohanty, who resigned from BJD recently, joins the BJP. pic.twitter.com/nVEY7j6A9F
— ANI (@ANI) April 1, 2024
चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है। आयोग ने कहा कि दोनों नेताओं के बयानों पर नजर रखी जाएगी।
ECI censures Dilip Ghosh, Supriya Shrinate for derogatory remarks against women's dignity
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/VjcO3z0nXw #SupriyaShrinate #ECI #dilipghosh pic.twitter.com/r2k2XEZwu0
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “पश्चिम बंगाल में चुनावों में हिंसा काफी समय से एक वास्तविकता है। पंचायत चुनावों के दौरान भी ऐसा हुआ था और अब भी हो रहा है। इस खतरे से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के प्रयासों की आवश्यकता है।”
#WATCH | Jalpaiguri: West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "Violence is a reality in the elections in West Bengal for quite some time. This happened during the panchayat polls also and this is happening now. It requires efforts from all agencies to tackle this menace." pic.twitter.com/NrQ0m5ah8w
— ANI (@ANI) April 1, 2024
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र को लेकर दिल्ली में बैठक की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के कई राज्यों से मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।
#WATCH | BJP's manifesto committee meeting under the chairmanship of Defence Minister Rajnath Singh is underway at the BJP headquarters in Delhi#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/fjhxLwAWgd
— ANI (@ANI) April 1, 2024
पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, “मैं उन्हें (लालू यादव) बस ये बताना चाहता हूं कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। जब भी लालू के परिवार पर संकट आया है, मैं वहां गया हूं। मधेपुरा, सुपौल या फिर राजनीति गठबंधन मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं है। पूर्णिया के लोग किसी के गुलाम नहीं हैं। वे पटना और दिल्ली की राजनीति से दूर हैं और वे अपने बेटे से प्यार करते हैं, दिल्ली और पटना में रहने वालों से नहीं।”
#WATCH | Purnia, Bihar: Congress leader Pappu Yadav says, "…I just want to convey to him (Lalu Yadav) that I am a member of your family. Whenever Lalu's family has been in trouble, I have been there. Madhepura, Supaul or the politics of alliance isn't individual to me. The… pic.twitter.com/ggvNTkO40d
— ANI (@ANI) April 1, 2024
राज्य में अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती की विपक्ष की मांग पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “मैं राजनीतिक दलों की मांगों पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं होता, खासकर चुनावों के दौरान। मुझे अपना आकलन करने दीजिए। निश्चित रूप से वह सब कुछ मांग करें जो एक जिम्मेदार राज्यपाल से अपेक्षित है।”
#WATCH | Siliguri: On the opposition's demand for deployment of more paramilitary forces in the state, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I am no one to comment on the demands of political parties, particularly during elections. Let me make my own assessment, I'll… pic.twitter.com/rxNIJcUYA6
— ANI (@ANI) April 1, 2024
सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह मध्य प्रदेश के पहले आदिवासी मेयर थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने आदिवासी समुदायों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे आहत होकर विक्रम अहाके ने फैसला किया कि वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि हम छिंदवाड़ा में विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Kamal Nath has done a lot of damage to Chhindwara. His son and Congress leader Nakul Nath passed objectionable comments on the tribal communities. Hurt by this, he (Vikram Ahake) decided he did not want to remain in Congress,… pic.twitter.com/fLDyog4bKG
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 1, 2024
देश में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश के अलग-अलग इलाकों में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 30 से 32 रुपये तक की कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के अलावा 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतें भी कम की हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम की गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता।
मैं ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष मानिए @jayantrld जी को भेज दिया है । मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता । मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूँ। धन्यवाद ?
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि डीएमके ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने लिखा, “बयानबाजी के अलावा DMK ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है। Katchatheevu पर सामने आए नए विवरणों ने DMK के दोहरे मानकों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। कांग्रेस और द्रमुक पारिवारिक इकाइयां हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे-बेटियां आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चाथीवू पर उनकी संवेदनहीनता ने विशेष रूप से हमारे गरीब मछुआरों और मछुआरा महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।”
Rhetoric aside, DMK has done NOTHING to safeguard Tamil Nadu’s interests. New details emerging on #Katchatheevu have UNMASKED the DMK’s double standards totally.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2024
Congress and DMK are family units. They only care that their own sons and daughters rise. They don’t care for anyone…
बहुजन समाज पार्टी भी आज से अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। आकाश आनंद उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसभा करेंगे।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ से भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। वहीं 1 अप्रैल यानी आज से बीएसपी भी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।