Kanpur Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के नेता रमेश अवस्थी का कब्जा हो गया है। रमेश अवस्थी ने 20968 वोटों से जीत हासिल की है। इस सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे। उनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बसपा के कुलदीप भदौरिया से था।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Watch Here । Lok Sabha Election Results 2024 LIVE

रमेश अवस्थी और आलोक मिश्रा के बीच सीधी टक्कर

कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी हाईकमान ने मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर पत्रकार से नेता बने रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। इस लिहाज से यहां बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि, बसपा ने यहां से कुलदीप भदौरिया को मैदान में उतारा है, लेकिन वो फाइट से बाहर बताए जा रहे हैं।

UP Lok Sabha Seats Result 2024 LIVE: Watch Here

चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 58.05 फीसदी वोट डाले गए थे। कानपुर लोकसभा सीट पर इस बार 52.90 फीसदी वोटिंग हुई है, लेकिन इससे पहले 2019 के चुनाव में इस सीट पर 51.65 फीसदी वोट डाले गए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kanpur Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
सत्यदेव पचौरीबीजेपी4,68,937
श्रीप्रकाश जायसवालकांग्रेस3,13,003
2019 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kanpur Lok Sabha Elections Result)

2019 के संसदीय चुनाव में कानपुर नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीटिंग सांसद मुरली मनोहर जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने यहां से कद्दावर नेता श्रीप्रकाश जयसवाल को टिकट दी थी। सपा-बसपा की ओर से सपा ने राम कुमार को मैदान में उतारा था।

सत्यदेव पचौरी को इस चुनाव में कुल 468,937 वोट मिले तो श्रीप्रकाश जयसवाल को महज 3,13,003 वोट मिले थे। पचौरी ने 155,934 मतों के अंतर से यह चुनाव जीता था।

2014 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kanpur Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
डॉ. मुरली मनोहर जोशीबीजेपी4,74,712
श्रीप्रकाश जायसवालकांग्रेस2,51,766
2014 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kanpur Lok Sabha Elections Result)

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के हिस्से में आई थी। चुनाव में मोदी लहर का असर दिखा और कानपुर नगर सीट को कांग्रेस से झटकते हुए बीजेपी ने अपने कब्जे में ले लिया। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने इस चुनाव में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल को 2,22,946 मतों के अंतर से हरा दिया था।

बता दें, उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें आती हैं और सभी दल यहां पर अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा जमाने की योजना में जुटे हैं। यूपी के बड़े जिलों में शुमार किए जाने वाले कानपुर जिले में भी चुनावी हलचल बनी हुई है। कभी यहां की कानपुर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन बीजेपी ने अब यहां पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।