Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting (लोक सभा चुनाव 2024 पहले चरण का चुनाव): लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 21 राज्यों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इसके तहत 102 सीटोंं पर एवरेज 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में सिर्फ 48.50% मतदान हुआ है। इस मामले में त्रिपुरा सबसे आगे रहा है, जहां करीब 80 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बंगाल में 77.57% वोटिंग हुई है।अगर यूपी की करें तो यहां 58.19%, उत्तराखंड में 53.97%, तमिलनाडु में 63.6%, राजस्थान में 55.68%, पुडुचेरी में 73.50%, महाराष्ट्र में 55.35%, मध्य प्रदेश में 64.59%, जम्मू कश्मीर में 65.08% और छत्तीसगढ़ में 63.41% वोट डाले गए हैं। पहले चरण में चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस से गौरव गोगोई और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम से कनिमोई शामिल हैं। तमिलनाडु में बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे के. अन्नामलई भी पहले चरण के उम्मीदवारों में शामिल हैं। गडकरी और सोनोवाल के अलावा सात अन्य केंद्रीय मंत्री – भूपेंद्र यादव, किरेन रिजीजू, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, एल मुरुगन और निसिथ प्रमाणिक भी पहले चरण में चुनावी मैदान में हैं। 

Live Updates

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting 2024 LIVE: पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

21:44 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: PM मोदी ने जताया वोटर्स का आभार

पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स का वोट देने के लिए आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं।”

18:32 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया मतदान

पहले चरण के तहत 102 लोकसभा सीटों के लिए जारी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है।

18:30 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: नोएडा में गरजे अखिलेश

17:53 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी, बिहार और बंगाल में हुई कितनी वोटिंग?


चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक बिहार में सिर्फ 40.32% में मतदान हुआ है। इस मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है, यहां शाम 5:00 बजे तक 77.57% वोटिंग हुई है। बंगाल के बाद त्रिपुरा में 76.10% वोट डाले जा चुके हैं। बात अगर यूपी की करें तो यहां 57.54%, उत्तराखंड में 53.56%, तमिलनाडु में 62.08%, राजस्थान में 50.27%, पुडुचेरी में 72.84%, महाराष्ट्र में 54.85%, मध्य प्रदेश में 63.25%, जम्मू कश्मीर में 65.08% और छत्तीसगढ़ में 63.41% वोट डाले जा चुका है।

17:48 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: नॉर्थ ईस्ट में हुई कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 63.92%, असम में 70.77%, मणिपुर में 68.31%, मेघालय में 69.91%, मिजोरम में 52.9 1%, नागालैंड में 55.85%, सिक्किम में 68.06% और त्रिपुरा में 76.10% वोट डाले जा चुके हैं।

17:16 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मणिपुर के मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी में 1 नागरिक घायल

मणिपुर के अंफाल के इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी और झड़प की घटना में 1 नागरिक घायल हो गया।

17:07 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ले जा रहा वाहन नदी में डूबा

असम के लखीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई। । एक अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए। अधिकारी ने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो एक ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदलने के लिए एक वाहन ईवीएम लेकर सादिया से अमरपुर इलाके में जा रहा था। सादिया में ठहरी एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने ईवीएम लेकर वाहन चालक और एक अधिकारी को रवाना किया था।

अधिकारी ने बताया, “जब एक नौका वाहन को लेकर देवपानी नदी से गुजर रही थी, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज लहरें उठने लगीं। पानी की तेज लहरों में फंस कर नौका डूब गई और वाहन भी आंशिक रूप से डूब गया।” उन्होंने कहा, “वाहन को पानी से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का एक दल भेजा गया। बदलने के लिए ले जाई जा रही ईवीएम को घटना में नुकसान पहुंचा।’’

16:43 (IST) 19 Apr 2024
Lok sabha Elections LIVE: TN में 102 साल की महिला ने डाला वोट

तमिलनाडु में 102 साल की महिला ने डाला वोट

16:09 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश और बिहार में कितना हुआ मतदान?

दोपहर 1:00 बजे तक बिहार में 39.73% वोटिंग हो चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 47.44% वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां 45 .62% वोट डाले जा चुके हैं, तमिलनाडु में 51.18% वोटिंग हुई है जबकि राजस्थान में मतदान का प्रतिशत 41.51% है

16:06 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में कितना हुआ मतदान?

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3:00 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 55.5%, असम में 60.70%, मणिपुर में 63.03%, मिजोरम में 49.97%, मेघालय में 61.95%, नागालैंड में 53.38%, त्रिपुरा में 68.35% वोट डाले जा चुके हैं।

16:03 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: वोटिंग के मामले में बंगाल और त्रिपुरा सबसे आगे

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3:00 तक पश्चिम बंगाल में 66.34% मतदान हो चुका है। त्रिपुरा में 68.35 % वोटिंग हुई है।

15:47 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 तक 36.96 प्रतिशत मतदान

बिजनौर में 45.70%

कैराना में 48.92 प्रतिशत

मुरादाबाद में 46.28 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर में 45.18%

नगीना में 48.15%

पीलीभीत में 49.06%

रामपुर में 42.77 प्रतिशत

सहारनपुर में 53.31 प्रतिशत

15:44 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: ममता बनर्जी ने मजदूरों के की अपील

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन सभी प्रवासी मजदूरों से अनुरोध करना चाहूंगी जो ईद मनाने के लिए यहां आए हैं। वह कृपया बिना मतदान किए वापस न जाएं क्योंकि अगर आप आने वाले दिनों में मतदान नहीं करेंगे तो वे आपका आधार कार्ड छीन लेंगे और और आपकी नागरिकता भी छीन ली जाएगी। मैं यहां सीएए लागू नहीं होने दूंगा। मैंने असम में इसे लागू नहीं होने दिया और इतने लोग मर गए। अब वे यूसीसी के बारे में भी बात कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं कि क्या होगा। अगर यूसीसी लाया गया तो आप अपनी पहचान खो देंगे

15:26 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने दाखिल किय नामांकन

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है।

15:15 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: वायरल हुईं ईशा अरोड़ा, चुनाव में कर रही हैं ड्यूटी

यूपी के सहारनपुर बतौर पोलिंग एजेंट ड्यूटी कर रहीं ईशा अरोड़ा वायरल हो गई हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है, तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है। कामकाज को सुचारू रखने के लिए हर पुरुष और महिला को समय का पाबंद होना चाहिए।”

अपने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में वह कहती हैं, “मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं, नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता। मुझे वीडियो में इसे (टिप्पणियां) देखने का समय नहीं मिला। यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था इसलिए मैं व्यस्त था। यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया।”

15:10 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मुजफ्फरनगर में मुस्लिम वोटर्स में मतदान को लेकर उत्साह

यूपी वेस्ट के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के बूथों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। यहां रतनपुरी के हुसैनाबाद भनवाड़ा बथ पर लंबी लाइन लगी है। जिले में डीएम और SSP ने कई पुलिंग बूथों का  निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा संदिग्ध वोटर्स की जांच कराई जा रही है।

15:07 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: तमिलनाडु में मतदान में तेजी आयी

तमिलनाडु में आम चुनाव के लिए सभी 39 लोकसभा सीटों पर सुबह मतदान की धीमी शुरुआत होने के बाद धीरे-धीरे मतदान में तेजी आ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक राज्य में 40.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने बताया कि धर्मापुरी में 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य चेन्नई में सबसे कम 32.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मामूली गड़बड़ियां सामने आयीं। सुबह नौ बजे करीब 12.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और चेन्नई मध्य निर्वाचन क्षेत्र में महज 8.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।  अधिकारी ने बताया, ‘‘पोरुर, धर्मापुरी और तिरुचिरापल्ली में ईवीएम में संभवत: तार ढीली होने या केबल में खामी के कारण गड़बड़ी के बाद चार या पांच मतदान बूथों में करीब पांच से 20 मिनट की देरी हुई।’’ उन्होंने बताया कि ज्यादा विलंब किए बगैर मशीनों को ठीक कर दिया गया और मतदान बहाल किया गया। 

14:51 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मणिपुर में पोलिंग बूथ पर महिलाओं ने किया हंगामा, रुका मतदान

मणिपुर में इंफाल ईस्ट के डीसी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया।

14:43 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मोदी की गारंटी का मतलब, गारंटी पूरी होने की गारंटी- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दमोह में कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी को पूरा करने की गारंटी। उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबों के लाभ के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है।

14:40 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: कांग्रेस चाहती थी भारत न आए राफेल- पीएम मोदी


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक भारत के रक्षा क्षेत्र को कमजोर किया, वे चाहते थे कि लड़ाकू विमान राफेल भारत न आएं।

14:39 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: एमपी में गरजे पीएम मोदी

मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव अगले पांच वर्षों में भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनाने का चुनाव है। पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि एक स्थिर सरकार कैसे काम करती है, हमने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त राशन और टीके दिए हैं।

14:35 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: देखिए पहले चरण के मतदान की कुछ तस्वीरें

यूपी वेस्ट के कैराना में वोट डालने जातीं मुस्लिम महिलाएं

देहरादून के एक पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

औरंगाबाद में लाइन में लगे वोटर्स

मणिपुर में एक पोलिंग बूथ पर नंबर का इंतजार करते वोटर्स

14:27 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: चिराग की माता के लिए अपमानजनक शब्दों वाली वीडियो को मीसा ने बताया निंदनीय

तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, “यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”

14:00 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: जानिए यूपी की आठों सीटों पर अब तक हुआ कितना मतदान?


दोपहर 1:00 तक यूपी में 36.96% वोट डाले जा चुके हैं। वोटिंग के मामले में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर सबसे आगे है, यहां 42.32% वोटिंग हो चुकी है। मुस्लिम बाहुल्य रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 32.86%, पीलीभीत में 38.51%, नगीना में 38.28%, मुजफ्फरनगर में 34.51%, मुरादाबाद में 35.25%, कैराना में 37.92% और बिजनौर में 36.08% वोट डाले जा चुके हैं।

13:44 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार, बंगाल और यूपी में कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 1:00 तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जम्मू कश्मीर में 43.11%, लक्षद्वीप में 29.91%, मध्य प्रदेश में 44.43%, महाराष्ट्र में 32.36%, राजस्थान में 33.73%, तमिलनाडु में 39.51%, यूपी में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96 पर्सेंट वोट डाले जा चुके हैं।

13:40 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav: दोपहर एक बजे तक डाले गए कितने वोट?

दोपहर 1:00 तक अंडमान और निकोबार में 35.70% वोट डाले जा चुके हैं।बात अगर पूर्वोत्तर की करें तो अरुणाचल प्रदेश में 36.16%, असम में 45.12%, मणिपुर में 46.92%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 37.43%, नागालैंड में 39.66%, सिक्किम में 36.82% और त्रिपुरा में 53.04% वोट डाले गए।

13:29 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मणिपुर में पोलिंग बूथ के अंदर घुसे उपद्रवी, हथियारों से थे लैस

हिंसा ग्रस्त मणिपुर में हथियारों से लैस कुछ उपद्रवी पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए। उन्होंने फर्जी वोटिंग भी की। पीटीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक वीवीपैट मशीन बाहर गिरी नजर आ रही है।

13:07 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के उठा-उठाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है- इकरा हसन

सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं के बुर्के से चेहरा देख रहे है। कई बूथों पर वोटिंग मशीन भी खराब हैं, इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है।

13:02 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: मणिपुर के पोलिंग बूथ के पास फायरिंग की खबर

इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के मोइरांग में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास अचानक गोलीबारी हुई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कई भी चोटिल नहीं हुआ। अचानक तेज गोलियों की आवाज से वोट देने के लिए इंतजार कर रहे मतदाता डर गए, जिससे वे घबराकर भागने लगे।

12:57 (IST) 19 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में डाला वोट, बोले- हमने बेहतर शिक्षा के लिए वोट किया

योग गुरु रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, “मेरा वोट भारत के लिए है… मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है। मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है।” 

लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के तहत वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण में देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 8 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है।