Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले सभी दल प्रचार – प्रसार और प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं। बीजेपी की तरफ से जहां प्रचार की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली हुई है तो वहीं कांग्रेस के कैंपेन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है। बीजेपी दावा कर रही है कि कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से करीब 2 लाख लोग आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जनसत्ता डॉट कॉम के इस पेज पर आपको लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी हर सियासी हलचल की अपडेट मिलेगी।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली के लिए निकला था। पुलिस ने इसे बीच में ही रोक लिया है। बीजेपी महिला मोर्चा का आरोप है कि पुलिस लगातार पीड़ित महिलाओं को उनकी आपबीती बताने से रोक रही है। कोलकाता में भी पुलिस बीजेपी नेताओं को रोक लगी है।
पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 से सिर्फ कुछ परिवारों को फायदा हो रहा है। ये लोग अपने सियासी फायदे के लिए नही चाहते थे कि कश्मीर से धारा-370 हटाई जाए। आज कश्मीर के युवाओं की उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi says "Today, 6 projects have been dedicated to the country under the Swadesh Darshan Scheme. Apart from this, the next phase of the 'Swadesh Darshan' scheme has also been launched. Under this also, about 30 projects have been started for… pic.twitter.com/aif7oILMIh
— ANI (@ANI) March 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी आप देश में कहीं भी घूमने जाएं तो अपने बजट का 10 फीसदी स्थानीय सामान खरीदने पर जोर दें। इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi says "Whenever I came here after 2014, I have always said that I am making all these efforts, to win your hearts and I am seeing that I have been able to win your hearts. I will keep trying hard. This is Modi's guarantee…" pic.twitter.com/pj5puRrgBI
— ANI (@ANI) March 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में अपने संबोधन में कहा कि इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था। धरती के स्वर्ग पर आने का लंबे समय से इंतजार था। नए जम्मू कश्मीर के लोगों की आंखों में उम्मीदें हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत योजना लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। स्टेडियम में भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे हैं।
#WATCH | During 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program, Prime Minister Narendra Modi interacts with Nazim, a beneficiary of the Viksit Bharat program, at Srinagar's Bakshi Stadium, pic.twitter.com/WogfNv1lqJ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर के युवाओं से बातचीत कर रहे हैं। वह थोड़ी देर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने नाजिम नाम के एक युवा से बातचीत करते हुए कहा कि आपके जैसे नौजवानों की वजह से कश्मीर स्वीट रिवॉल्यूशन देख रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi distributes appointment letters at Srinagar's Bakshi Stadium. pic.twitter.com/mt35gQqAHZ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में विकास के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi launches and dedicates to the nation 53 projects worth Rs 6,400 crores at Srinagar's Bakshi Stadium. pic.twitter.com/5Mfe2kRdGw
— ANI (@ANI) March 7, 2024
एलजी मनोज सिन्हा ने रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 है और इसके अलावा यहां करीब 25,000 कुर्सियां लगाई गई हैं… जिस तरह से घाटी के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हैं, ये स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है…मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है…. अगर 2 लाख क्षमता का मैदान होता तो वो मैदान भी कश्मीर के लोगों से भरा होता… कश्मीर के लोगों का पीएम मोदी के प्रति ऐसा ही प्यार है…
#WATCH | At Srinagar's Bakshi Stadium, J&K LG Manoj Sinha says "…This stadium has a capacity of 35,000 and besides this, around 25,000 chairs have been put up here. The way people of the valley have come here to attend PM Modi's program, this stadium is completely full…I want… pic.twitter.com/VaNetin46d
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर पहुंचने के बाद दूर से शंकराचार्य पर्वत के दर्शन किए।
PM Modi tweets, "Upon reaching Srinagar a short while ago, had the opportunity to see the majestic Shankaracharya Hill from a distance." pic.twitter.com/sV2PP0iW3h
— ANI (@ANI) March 7, 2024
मनोज सिन्हा रैली में आए लोगों को संबोधित कर रहे है।
#WATCH | J&K LG Manoj Sinha says "On behalf of the people of Jammu and Kashmir, I welcome PM Modi in Srinagar. In the last 10 years, the development of J&K has been PM Modi's priority. Today, J&K is shining with pride. For the last 3 decades, the valley of Kashmir was bled to… pic.twitter.com/7o9wYKLkgQ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कश्मीर के एक युवा गायक ने पीएम मोदी के दौरे पर गाना कंपोज किया है।
#WATCH | Imran Aziz, a young singer from Jammu & Kashmir's Anantnag district has composed a song for Prime Minister Narendra Modi on his visit to the Kashmir valley. pic.twitter.com/BrOLrTwDuA
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी बख्शी स्टेडियम पहुंच गए हैं। वो थोड़ी देर में रैली में आए लोगों को संबोधित करेंगे।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi reaches Srinagar's Bakshi Stadium to attend the 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program. pic.twitter.com/78WreKAzvj
— ANI (@ANI) March 7, 2024
पीएम मोदी की रैली में शिरकत करने आई एक महिला ने कहा कि पहले नेता कश्मीरियों के साथ सौतेली मां वाली हरकत करते थे लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद सब बदल गया। यहां भी विकास और बदलाव हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आए लोग उनके पक्ष में नारे लगा रहे हैं। स्टेडियम में मौजूद लोग ‘वेलकम-वेलकम मोदी जी वेलकम’ के नारे। देखिए कश्मीर घाटी की कुछ तस्वीरें
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में लोग श्रीनगर स्टेडियम पहुंचे हैं। रैली में आए लोगों को कहना है कि मोदी ने अच्छा काम किया है और गरीब लोगों को फायदा हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के स्टेडियम में पहुंचे हैं। देखिए स्टेडियम के बाहर की कुछ तस्वीरें।
विपक्ष के इस आरोप पर बीजेपी के नेता निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि क्या लाखों लोगों को किसी रैली में जबरदस्ती लाया जा सकता है। उन्होंने विपक्ष के आरोप को बकवास बताते हुए कहा कि लोग पीएम मोदी के काम से प्रभावित है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अगर घाटी में माहौल वाकई शांत है तो फिर वहां चुनाव क्यों नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया है कि कश्मीर घाटी में कब चुनाव करवाए जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आए लोग कश्मीर घाटी से 370 हटने की तारीफ कर रहे हैं। रैली में आए जम्मू के राजेंद्र ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद स्थिति शांतिपूर्ण हुई है। उन्होंने बताया कि वह एक कांट्रेक्टर हैं और भारत – पाकिस्तान सीमा पर काम करते हैं लेकिन 370 से पहले वहां भी मौतें होती थीं और सीमा पर न तो वो और न ही किसान शांति से काम कर पाते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच गए हैं। वह यहां बख्सी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास की कई परियोजनाएं शुरू करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली मेें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे कश्मीर के लोकल लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 370 हटने के बाद घाटी में शांति आई है।
PM Modi Kashmir Visit LIVE: उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ सुनिश्चित करने के लिए ”सभी प्रयास करने” का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा खुद ऐसा नहीं कर पाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों सरकारी कर्मचारियों को सुबह होने से पहले चुनिंदा स्थानों पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें रैली स्थल तक ले जाया जा सके।
Modi Rally in Kashmir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के स्टेडियम की तरफ आते दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर शहर में कई मार्गों पर जाम लगा हुआ है।
#WATCH | Srinagar, J&K: People head towards Srinagar's Bakshi Stadium to attend Prime Minister Narendra Modi's 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program. pic.twitter.com/Q0vs1wQxUB
— ANI (@ANI) March 7, 2024
Modi in Kashmir LIVE: श्रीनगर में निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आयोजन स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों द्वारा पैदल गश्त तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि झेलम नदी और डल झील में समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं।
Modi in Kashmir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीनगर प्रवास के दौरान सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और उनकी यात्रा के दौरान लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
Modi in Kashmir LIVE: प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण श्रीनगर में कई स्कूलों को बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए बंद कर दिया गया है जबकि बृहस्पतिवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को अगले महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Modi in Kashmir LIVE: प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों के बीच नियुक्ति आदेशों का वितरण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इनमें विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाएं, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं।
Modi in Kashmir LIVE: पीएम मोदी कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ (एचएडीपी) की शुरुआत करेंगे। एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है जिसमें जम्मू कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्रों अर्थात बागवानी, कृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के पूर्ण परिदृश्य को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यक्रम द्वारा समर्पित दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने की आशा है।
Modi in Kashmir LIVE: लोकसभा चुनाव नजदीक आने और विपक्षी दलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की मांग के मद्देनजर सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर क्या कहते हैं।
Lok Sabha Elections: पीएम नरेंद्र मोदी आज कश्मीर में रैली को संबोधित करेंगे। यह अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली कश्मीर यात्रा है।