Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले सभी दल प्रचार – प्रसार और प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं। बीजेपी की तरफ से जहां प्रचार की कमान पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली हुई है तो वहीं कांग्रेस के कैंपेन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है। बीजेपी दावा कर रही है कि कि पीएम नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे राज्य से करीब 2 लाख लोग आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। जनसत्ता डॉट कॉम के इस पेज पर आपको लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी हर सियासी हलचल की अपडेट मिलेगी।

Live Updates

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।

14:38 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: संदेशखाली जाने से रोका गया BJP का प्रतिनिधिमंडल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली के लिए निकला था। पुलिस ने इसे बीच में ही रोक लिया है। बीजेपी महिला मोर्चा का आरोप है कि पुलिस लगातार पीड़ित महिलाओं को उनकी आपबीती बताने से रोक रही है। कोलकाता में भी पुलिस बीजेपी नेताओं को रोक लगी है।

13:54 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: 370 से सिर्फ कुछ परिवारों को फायदा

पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 से सिर्फ कुछ परिवारों को फायदा हो रहा है। ये लोग अपने सियासी फायदे के लिए नही चाहते थे कि कश्मीर से धारा-370 हटाई जाए। आज कश्मीर के युवाओं की उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1765654103907094551

13:47 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: जहां जाए वहां के लोगों से सामान खरीदें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी आप देश में कहीं भी घूमने जाएं तो अपने बजट का 10 फीसदी स्थानीय सामान खरीदने पर जोर दें। इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1765652049927053444

13:41 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में अपने संबोधन में कहा कि इस कश्मीर का लंबे समय से इंतजार था। धरती के स्वर्ग पर आने का लंबे समय से इंतजार था। नए जम्मू कश्मीर के लोगों की आंखों में उम्मीदें हैं।

13:34 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: विकसित भारत योजना के लाभार्थियों के संवाद कर रहे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत योजना लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। स्टेडियम में भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1765645698714783846

13:18 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Visit: कश्मीरियों से सीधा संवाद कर रहे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर के युवाओं से बातचीत कर रहे हैं। वह थोड़ी देर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने नाजिम नाम के एक युवा से बातचीत करते हुए कहा कि आपके जैसे नौजवानों की वजह से कश्मीर स्वीट रिवॉल्यूशन देख रहा है।

13:16 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Visit LIVE: पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

https://twitter.com/ANI/status/1765644169953821136

13:04 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: पीएम ने कश्मीर को दी बड़ी सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में विकास के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।

https://twitter.com/ANI/status/1765641407941734784

13:03 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: स्टेडियम में 60 हजार लोग, बाहर भी दस हजार लोग खड़े हुए हैं- LG

एलजी मनोज सिन्हा ने रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 है और इसके अलावा यहां करीब 25,000 कुर्सियां लगाई गई हैं... जिस तरह से घाटी के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हैं, ये स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है...मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है.... अगर 2 लाख क्षमता का मैदान होता तो वो मैदान भी कश्मीर के लोगों से भरा होता... कश्मीर के लोगों का पीएम मोदी के प्रति ऐसा ही प्यार है...

https://twitter.com/ANI/status/1765639723752529921

12:51 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: पीएम ने शंकराचार्य पर्वत के किए दर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर पहुंचने के बाद दूर से शंकराचार्य पर्वत के दर्शन किए।

https://twitter.com/ANI/status/1765637015167496385

12:49 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: मनोज सिन्हा रैली में आए लोगों को कर रहे संबोधित

मनोज सिन्हा रैली में आए लोगों को संबोधित कर रहे है।

https://twitter.com/ANI/status/1765638111600447926

12:48 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: कश्मीरी गायक ने पीएम मोदी पर बनाया गाना

कश्मीर के एक युवा गायक ने पीएम मोदी के दौरे पर गाना कंपोज किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1765630295913443711

12:47 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में कश्मीरियों को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी बख्शी स्टेडियम पहुंच गए हैं। वो थोड़ी देर में रैली में आए लोगों को संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1765634452183470535

12:26 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: 'पहले नेता कश्मीरियों के साथ सौतेली मां वाली हरकत करते थे'

पीएम मोदी की रैली में शिरकत करने आई एक महिला ने कहा कि पहले नेता कश्मीरियों के साथ सौतेली मां वाली हरकत करते थे लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद सब बदल गया। यहां भी विकास और बदलाव हो रहा है।

12:10 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: रैली में लग रहे 'वेलकम-वेलकम मोदी जी वेलकम' के नारे

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आए लोग उनके पक्ष में नारे लगा रहे हैं। स्टेडियम में मौजूद लोग 'वेलकम-वेलकम मोदी जी वेलकम' के नारे। देखिए कश्मीर घाटी की कुछ तस्वीरें

12:08 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: मोदी की रैली में उमड़ा लोगों को हुजूम

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में लोग श्रीनगर स्टेडियम पहुंचे हैं। रैली में आए लोगों को कहना है कि मोदी ने अच्छा काम किया है और गरीब लोगों को फायदा हुआ है।

12:05 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: देखिए श्रीनगर की तस्वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के स्टेडियम में पहुंचे हैं। देखिए स्टेडियम के बाहर की कुछ तस्वीरें।

11:45 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: क्या जबरदस्ती पीएम मोदी की रैली में लाए गए लोग?

विपक्ष के इस आरोप पर बीजेपी के नेता निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि क्या लाखों लोगों को किसी रैली में जबरदस्ती लाया जा सकता है। उन्होंने विपक्ष के आरोप को बकवास बताते हुए कहा कि लोग पीएम मोदी के काम से प्रभावित है।

11:43 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: राज्य में कब होंगे चुनाव? - कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अगर घाटी में माहौल वाकई शांत है तो फिर वहां चुनाव क्यों नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया है कि कश्मीर घाटी में कब चुनाव करवाए जाएंगे।

11:40 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: '370 से पहले बॉर्डर पर काम करना भी मुश्किल था'

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आए लोग कश्मीर घाटी से 370 हटने की तारीफ कर रहे हैं। रैली में आए जम्मू के राजेंद्र ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद स्थिति शांतिपूर्ण हुई है। उन्होंने बताया कि वह एक कांट्रेक्टर हैं और भारत - पाकिस्तान सीमा पर काम करते हैं लेकिन 370 से पहले वहां भी मौतें होती थीं और सीमा पर न तो वो और न ही किसान शांति से काम कर पाते थे।

11:33 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: श्रीनगर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच गए हैं। वह यहां बख्सी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास की कई परियोजनाएं शुरू करेंगे।

11:29 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: लोकल लोग बोले- कश्मीर अब पहले से शांत

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली मेें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे कश्मीर के लोकल लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 370 हटने के बाद घाटी में शांति आई है।

11:10 (IST) 7 Mar 2024
PM Modi Kashmir Visit LIVE: उमर ने बोला बीजेपी पर हमला

PM Modi Kashmir Visit LIVE: उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ सुनिश्चित करने के लिए ''सभी प्रयास करने'' का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा खुद ऐसा नहीं कर पाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों सरकारी कर्मचारियों को सुबह होने से पहले चुनिंदा स्थानों पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें रैली स्थल तक ले जाया जा सके। 

10:50 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आ रही भीड़

Modi Rally in Kashmir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर के स्टेडियम की तरफ आते दिखाई दे रहे हैं। श्रीनगर शहर में कई मार्गों पर जाम लगा हुआ है।

https://twitter.com/ANI/status/1765589563810914791

10:22 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

Modi in Kashmir LIVE: श्रीनगर में निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आयोजन स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों द्वारा पैदल गश्त तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि झेलम नदी और डल झील में समुद्री कमांडो तैनात किए गए हैं। 

10:21 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: श्रीनगर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात

Modi in Kashmir LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीनगर प्रवास के दौरान सभी मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और उनकी यात्रा के दौरान लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं।

10:20 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम की रैली की वजह से श्रीनगर के कई स्कूल बंद

Modi in Kashmir LIVE: प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण श्रीनगर में कई स्कूलों को बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए बंद कर दिया गया है जबकि बृहस्पतिवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को अगले महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।

10:19 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति पत्र

Modi in Kashmir LIVE: प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों के बीच नियुक्ति आदेशों का वितरण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इनमें विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाएं, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं।

10:18 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कश्मीर को क्या गिफ्ट देंगे पीएम नरेंद्र मोदी?

Modi in Kashmir LIVE: पीएम मोदी कृषि-अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ (एचएडीपी) की शुरुआत करेंगे। एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है जिसमें जम्मू कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्रों अर्थात बागवानी, कृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के पूर्ण परिदृश्य को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यक्रम द्वारा समर्पित दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने की आशा है।

10:12 (IST) 7 Mar 2024
Lok Sabha Elections LIVE: JK विधानसभा चुनाव पर क्या बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी?

Modi in Kashmir LIVE: लोकसभा चुनाव नजदीक आने और विपक्षी दलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की मांग के मद्देनजर सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर क्या कहते हैं।

Lok Sabha Elections: पीएम नरेंद्र मोदी आज कश्मीर में रैली को संबोधित करेंगे। यह अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली कश्मीर यात्रा है।