LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुवाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। गाजीपुर सीट को लेकर चर्चा तेज है। एक तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया है कि वे 2024 में चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मौका देंगे। उन्होंने गाजीपुर सीट से बृजेश सिंह को सुभासपा सिंबल पर मैदान में उतारने के लिए वकालत की थी।
उन्होंने चंदौली औऱ गाजीपुर सीट की मांग की है। इसके लिए उन्होंने 16 फरवरी को बृजेश सिंह से बात भी कर ली है। राजभर ने यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन से तीन सीटों की मांग की है। जिसमें गाजीपुर से वे बृजेश सिंह को प्रत्याशी बनाने की वकालत कर चुके हैं।
इसी बीच गाजीपुर में योगी के मंत्री ने कहा है कि गाजीपुर सीट से बीजेपी का ही प्रत्याशी होगा। यानी गाजीपुर सीट ले कमल का प्रत्याशी उतारा जाएगा। दरअसल, गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के तहत केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और तीन जिलों वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर के क्लस्टर इंचार्ज गिरीश यादव ने कहा कि यहां कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होंने आगे गठबंधन को गाजीपुर सीट दिए जाने के सवाल पर कहा कि प्रत्याशी शीर्ष नेतृत्व फाइनल करेगा, लेकिन जो भी लड़ेगा कमल का निशान ही चुनाव चिन्ह होगा। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित करेगा और जो भी प्रत्याशी होगा वो जीत हासिल करेगा।
क्या पाला बदलेंगे राजभर?
अब सवाल यह है कि अगर शीर्ष नेतृ्त्व गाजीपुर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को टिकट नहीं देती है तो क्या राजभर इसका विरोध करेंगे। राजभर ने गठबंधन में तीन सीटों की मांग की है। गाजीपुर सीट उनकी लिस्ट में शामिल है। उनका दावा है कि वे भले ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं मगर गाजीपुर से सुहेलदेव भारतीय समाज चुनाव लड़ेगी। ऐसे में क्या राजभर दूसरी पार्टियों की तरफ गठबंधन की राह तलाशेंगे। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। देखना है कि गाजीपुर सीट पर क्या सहमति बनती है।
