Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ रही है। दूसरे चरण के लिए नामांकन भी गुरुवार से शुरू हो चुका है। राजनीतिक पार्टियों ने अपने तमाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है और स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। बाकी बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अभी तक रायबरेली और अमेठी से पत्ते नहीं खोले हैं। आगामी चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बिहार में विपक्षी इंडिया अलायंस सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पहुंच चुका है। लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सियासी दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पढ़ें लोकसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स…
Lok Sabha Election LIVE: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह ‘शक्ति’ को नष्ट करना चाहते हैं। उनके लिए ऐसे भाषण कौन लिखता है? मैं चाहती हूं कि मंडी के लोग महिलाओं के बारे में अभद्र बाते करने वाले लोगों को जवाब दें। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। उनके कल मुंबई में बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।
Archana Patil Chakurkar, daughter-in-law of senior Congress leader and former Union Home Minister Shivraj Patil meets BJP leader and Deputy CM Devendra Fadnavis. She is likely to join the BJP tomorrow in Mumbai. pic.twitter.com/pDcBREodez
— ANI (@ANI) March 29, 2024
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच अप्रैल को घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
Congress is likely to release its Manifesto for 2024 Lok Sabha Polls on April 5 in Delhi: Congress Sources
— ANI (@ANI) March 29, 2024
Lok Sabha Election LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि भारत का झंडा दुनिया के सामने ऊंचा लहरा रहा है। कई योजनाएं युवाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रही हैं। भारत भी आगे बढ़ रहा है। पूरे देश 140 करोड़ लोगों के अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।
Lok Sabha Election LIVE: वसंत मोरे ने मुंबई में वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर से मुलाकात की। वसंत मोरे ने कुछ दिन पहले मनसे छोड़ दिया था और पुणे से लोकसभा टिकट मांग रहे हैं।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Vasant More meets VBA chief Prakash Ambedkar in Mumbai.
— ANI (@ANI) March 29, 2024
Vasant More quit MNS a few days back and is seeking a Lok Sabha ticket from Pune. pic.twitter.com/CC31L5W9P4
Lok Sabha Election LIVE: आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजपी पर हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि NDA सरकार के झूठ से सब है परेशान। मोदी सरकार के जुमलों से सब है निराश। इस सरकार की बेरोजगारी से सब है हताश। इस सरकार की महंगाई से सब है लाचार इस सरकार की नीतियों से सब है त्रस्त। इस सरकार की योजनाओं से सब है दुखी। BJP सरकार के ड्रामे से सब गए है थक। इस सरकार के भाषणबाजी से सब गए ऊब। इस सरकार के कार्यकाल से जनता है मायूस। 10 साल से देश ने देखा है, ये सरकार सिर्फ धोखा है। छात्र, किसान, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिला, पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित, सब ने मिलकर अब कर ली है पूर्ण तैयारी।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार में कई दिनों से 40 लोकसभा सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पेंच फंसा हुआ था। अब आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के बीच सीट शेयरिंग हो पर सहमति बन चुकी है। सबसे ज्यादा सीटें लालू यादव की पार्टी आरजेडी को मिली हैं। इसमें आरजेडी को 26, कांग्रेस पार्टी को 9 सीटें और वाम दलों को 5 सीटें मिली हैं।
Lok Sabha Election LIVE: कंगना रनौत बीजेपी का टिकट मिलने के बाद जोश में हैं। कंगना रनौत ने आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने कंगना रनौत पर फूल बरसाए और कुछ लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भी नजर आए।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? 10 सरकारी नौकरियों में से बस 1 पद पर महिला क्यों है? क्या भारत में महिलाओं की आबादी 50 फीसदी नहीं है? क्या हायर सेकेंडरी और हायर एजुकेशन तक महिलाओं की मौजूदगी 50 फीसदी नहीं है? अगर है तो फिर सिस्टम में उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों? कांग्रेस चाहती है कि ‘आधी आबादी, पूरा हक़’, हम समझते हैं कि महिलाओं की क्षमता का पूरा उपयोग तभी होगा जब देश को चलाने वाली सरकार में महिलाओं का बराबर योगदान होगा। इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि सभी नई सरकारी नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी जाएं। हम संसद और विधानसभा में भी महिला आरक्षण को तुरंत लागू करने के पक्ष में हैं। सुरक्षित इनकम, सुरक्षित भविष्य, स्टेबिलिटी और आत्मसम्मान से भरी महिलाएं सही मायने में समाज की शक्ति बनेंगी। 50 फीसदी सरकारी पदों पर महिलाओं का होना देश की हर महिला को ताकत देगा और ताकतवर महिलाएं भारत की तकदीर बदल देंगी।
Lok Sabha Election LIVE: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद बिनॉय विश्वम ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी को मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।
Lok Sabha Election LIVE: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि मुंबई में हमारे पास 5 सीटें हैं। हम जल्द ही उत्तरी मुंबई सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। हम ठाणे के लिए राजन विचारे और कल्याण, उत्तरी मुंबई, पालघर और जलगांव जैसी अन्य सीटों के लिए नामों की घोषणा करेंगे।
Lok Sabha elections 2024 | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "We have 5 seats in Mumbai. We will announce the name North Mumbai seat's candidate soon. We will announce Rajan Vichare for Thane and names for other seats like Kalyan, North Mumbai, Palghar and Jalgaon seats… pic.twitter.com/MLOeNd9oVk
— ANI (@ANI) March 29, 2024
Lok Sabha Election LIVE: राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बाड़मेर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले 10 साल में पीएम मोदी के द्वारा किया गया काम दिखाई दे रहा है। भारत का सम्मान दुनिया में हर दिन बढ़ रहा है। बाड़मेर ने तय कर लिया है कि यहां फिर से कमल खिलेगा।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार में महागठबंधन में सीटों पर फैसला हो गया है. आज दोपहर में ऐलान होगा। आरजेडी 26, कांग्रेस 9, CPI (ML) 3, सीपीआई 1 और CPI (M) को 1 सीट मिली है।
Lok Sabha Election LIVE: आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुरल और सांसद सुशील कुमार रिंकू आज जालंधर में 4 बजे रोड शो करेंगे। बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: मध्य प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद, जिन्हें उनकी पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट से फिर से नामांकित किया है, नकुल नाथ ने अपने चुनावी हलफनामे के अनुसार लगभग 700 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।
नाथ उन 113 उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्होंने 19 अप्रैल को मप्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार के बक्सर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिथलेश तिवारी को दिल्ली तलब किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया। बक्सर में स्थानीय स्तर पर मिथलेश तिवारी की उम्मीदवारी पर विरोध हो रहा है। पटना बीजेपी कार्यालय में सुपर कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। दोनों डिप्टी सीएम, मंगल पाण्डेय, संजय जायसवाल समेत सुपर कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल हुए।
Lok Sabha Election LIVE: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए दाखिल 155 नामांकन में से 71 को खारिज कर दिया, जहां पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की गई थी और 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। गुरुवार को नामांकन की जांच की गई। उम्मीदवारी वापस लेने की लास्ट डेट 30 मार्च है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि वह इस सीट से चुनाव लड़ें, तो वह उनके निर्देशों के अनुसार ऐसा करेंगी।