Lok Sabha Election News: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में तमिलनाडु से 14 नामों का ऐलान किया गया है। साथ ही पुडुचेरी से भी एक प्रत्याशी डिक्लेयर किया गया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की बची 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि ऐसा पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष के बीच मनमुटाव की वजह से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और राज्य के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी नेतृत्व और केंद्रीय चुनाव समिति को अलग-अलग सूची सौंपी है, जिसमें अलग-अलग उम्मीदवारों के नाम हैं। ऐसी स्थिति में पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान टल गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी भूटान की संक्षिप्त यात्रा पर आज थिंपू पहुंचे हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद भी यह पीएम मोदी का भूटान दौरा है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली से अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख के दौरा कार्यक्रम के अनुसार, विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रमुख नेता स्टालिन तिरुचिरापल्ली से गठबंधन उम्मीदवार दुरई वाइको और निकटवर्ती पेरम्बलूर में द्रमुक के उम्मीदवार अरुण नेहरू के लिए वोट जुटाने की कोशिश करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
Lok Sabha Election live: कटक से बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब ने पार्टी से इस्तीफा दिया।
BJD MP from Cuttack Bhartruhari Mahtab resigns from the party.
— ANI (@ANI) March 22, 2024
Lok Sabha Election live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हमें उनके इस्तीफे मिल गए हैं लेकिन हम इसके लिए नियमों और संवैधानिक प्रावधानों की जांच कर रहे हैं, अभी तक हमने उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।
Lok Sabha Election Live: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि ओडिशा राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष मनमोहन सामल के ट्वीट से यह स्पष्ट हो गया है कि हम संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में अकेले जा रहे हैं। हम सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। 21 लोकसभा क्षेत्र और 147 राज्य विधानसभा क्षेत्र और हम निश्चित रूप से इस चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे लगता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत ऊर्जा है, बहुत उत्साह है और काम के प्रति बहुत जुनून है और जो कुछ हुआ है वह तो होना ही था। मैं इस सही निर्णय के लिए व्यक्तिगत रूप से सभी पार्टी नेताओं की बहुत आभारी हूं।
Lok Sabha Election Live: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा की सभी 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
Lok Sabha Election Live: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिग्गा ने अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
Lok Sabha Election Live: बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने पार्टी के दो संसदीय उम्मीदवारों की घोषणा की है। पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार नगर कुरनूल संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी पी वेंकटराम रेड्डी, एमएलसी मेडक संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे: बीआरएस
हिमाचल प्रदेश: तीन निर्दलीय विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। वे बीजेपी में शामिल होंगे।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Three independent MLAs resign from State Assembly. They will join the BJP. pic.twitter.com/wY6r4RvOGt
— ANI (@ANI) March 22, 2024
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है। PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा। सरकार PDA से घबराई हुई है। मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है। ये लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।”
#WATCH सीतापुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "…भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है…PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा। सरकार PDA से घबराई हुई है…मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने… pic.twitter.com/8ZNh7bO3y1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
BJP releases the 4th list of the Lok Sabha Candidates from Puducherry and Tamil Nadu. pic.twitter.com/RGSctUWX7A
— ANI (@ANI) March 22, 2024
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर हैं। उन्होंने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले तो उससे किडनी ली और फिर उसे टिकट दे दिया।”
#WATCH | Patna: Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "Lalu Prasad (Yadav) is such a politician who is an expert in selling tickets. He has not spared his own daughter. Firstly, he took a kidney from her and then gave her the ticket…" pic.twitter.com/5aoLnTIj0X
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है। चुनाव पर भौतिक प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ अदालत को तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है।
AIADMK नेता पलानीस्वामी ने चेन्नई में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया।
VIDEO | AIADMK leader Edappadi Palaniswami (@EPSTamilNadu) releases party's election manifesto on Chennai.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SwO7x4LThS
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जेल में बंद पार्टी नेता आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे।
VIDEO | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) arrives at Sitapur Jail to meet jailed party leader Azam Khan.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2U8VIWXalB
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कोयंबटूर लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर कहा, “कोयंबटूर एक महत्वपूर्ण सीट है। मुझे विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे। मुझे विश्वास है कि हम वह सीट हासिल करेंगे। बेशक, यह एक कठिन मुकाबला होने वाला है।”
#WATCH | Tamil Nadu BJP President K Annamalai speaks on his candidature from Coimbatore Lok Sabha seat
— ANI (@ANI) March 22, 2024
"Coimbatore is an important seat, we are going to take on the Dravidian ecosystem there. I am confident that our Karyakartas will work hard. I am confident that we will deliver… pic.twitter.com/Obj4dRwSxz
कांग्रेस के पूर्व नेता नितिन कोडवते और उनकी पत्नी चंदा कोडवते महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।
#WATCH | Mumbai: Former Maharashtra Congress leader Nitin Kodwate and his wife Chanda Kodwate joined the BJP in the presence of Maharashtra BJP President Chandrashekhar Bawankule https://t.co/Jz6h4dCLv8 pic.twitter.com/7vHEbFb4mv
— ANI (@ANI) March 22, 2024
तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर चर्चा के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस कोटे की 9 सीटों में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं। शेष 5 सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला 27 मार्च को अगली सीईसी बैठक में लिया जाएगा।
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आंध्र प्रदेश में आगमी लोकसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की । वहीं, एनडीए गठबंधन में PMK 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम जारी किए। तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर चर्चा के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।