Lok Sabha Election 2024 Schedule, Dates News Updates: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
Lok Sabha Election 2024 Date: 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर
26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर
7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर
13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर
20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट
25 मई को छठे चरण में 57 सीट
एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा -
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा। किस लोकसभा सीट पर किस दिन वोट डाले जाएंगे यहां जानिए
देश की राजधानी नई दिल्ली में छठे फेज में वोट डाले जाएंगे। यहां पढ़िए पूरी खबर
बिहार राज्य में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे वोट। यहां पढ़िए पूरी खबर।
यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। एनसीआर में आने वाले एरिया में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। यहां पढ़िए पूरी खबर

चुनाव आयोग ने कहा कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र होंगे और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि आयोग हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी। ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे।
ये हैं सात चरण- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून
उत्तर प्रदेश में सात फेज में चुनाव होगा। बिहार में भी सात फेज में लोकसभा का चुनाव होगा।

ये रही सातों फेज की पूरी डिटेल

दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग और 20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग होगी।
लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा।
पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।
विधानसभा की जो सीटें खाली हैं, वहां लोकसभा चुनाव के साथ वोटिंग होगी।
देश में 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता।
10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं।
55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।
कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर।
फर्स्ट टाइम वोटर्स की मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है।
चुनाव आयोग ने चुनाव में गुंडागर्दी रोकने के लिए ये इंतजाम किए हैं।

वोटर चुनाव आयोग से कंप्लेन कर सकेंगे। शिकायत पर 100 मिनट में रिस्पांस होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि 85 साल के वोटर घर से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि पहली बार वोट डालने जा रहे 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 1.8 करोड़ है। 20 से 29 साल वाले वोटर्स की संख्या 19.74 करोड़ है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं..."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं..."
चुनाव आयोग ने बताया कि करीब 97 करोड़ भारतीय वोट डालने के पात्र हैं। इनमें से 1.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है। चुनाव का पर्व देश का पर्व है।
चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस शुरू, कुछ देर में होगा तारीखों का ऐलान
कुछ ही देर में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग करीब 20 से 22 राज्यों में एक चरण में मतदान का ऐलान कर सकता है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव सात चरणों करवाए जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो सकता है। थोड़ी देर में चुनाव आयोग की टीम लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगी।
थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग की टीम विज्ञान भवन पहुंच जाएगी।
मुंबई में कांग्रेस महासचिव-संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...भाजपा को चुनावी बॉन्ड देने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया गया... वह साफ तौर पर भ्रष्टाचार है। आने वाले दिनों में देश को इसके बारे में और पता चलेगा... हम चुनाव के लिए तैयार हैं... चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दल के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं..."
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा, '...तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और लालू यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री और अन्य राजनीतिक नेता आ रहे हैं...'
वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने शनिवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने कडपा जिले के इडुपुलुपाया में पार्टी सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 'समाधि' पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। बापटला के सांसद नंदीगाम सुरेश ने लोकसभा चुनाव के लिए सूची से उम्मीदवारों के नाम पढ़कर बताए, जबकि राजस्व मंत्री डी. प्रसाद राव ने विधानसभा चुनाव के लिए सूची से प्रत्याशियों के नाम बताए। सूची के अनुसार, बी. झांसी लक्ष्मी विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि जी. उमा बाला नरसापुरम से उम्मीदवार होंगी और वी. विजयसाई रेड्डी नेल्लोर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। निवर्तमान सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Date: सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में करवाए जा सकते हैं। यूपी और बिहार में 6 से 7 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि पूर्वोत्तर भारत में एक चरण में वोट डाले जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में 2 से 3 चरण में, दिल्ली-पंजाब में 1 चरण में, हरियाणा में 1 चरण में वोटिंग हो सकती है।