देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 7 चरणों में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होंगे। वहीं केरल की 20 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव का ऐलान हुआ है। केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी।

केरल में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में केरल में भी 26 अप्रैल को ही वोटिंग होगी। केरल में कुल मतदाताओं की संख्या 2,71,622 है। इनमें से 1,40,15,361 महिला मतदाता है तो वहीं 1,31,46,670 पुरुष मतदाता हैं। केरल में अभी लेफ्ट पार्टी की सरकार है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस है।

केरल में नामांकन दाखिल की शुरुआत की तारीख 28 मार्च थी और अंतिम दिन 4 अप्रैल 2024 है। 5 अप्रैल तक नामांकन पत्र की जांच होगी। वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

केरल में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो वहीं सत्तारूढ़ सीपीआईएम को केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दो सीटें जीती थी। जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को एक सीट मिली थी। बीजेपी की एक भी सीट नहीं आई थी।

इस बार के लोकसभा चुनाव में अहम बात यह है कि लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ तो है लेकिन केरल में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ डी. राजा की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी भी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए केरल में पूरी ताकत से मैदान में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को भाजपा ने केरल की तिरुवनन्तपुरम सीट से शशि थरूर के खिलाफ मैदान में उतारा है।