Lok Sabha Chunav 2024 (लोकसभा चुनाव): लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण बीत चुके हैं। तीसरे चरण का मतदान सात मई को है। इस बीच देशभर में सभी दलों का चुनावी अभियान तेज हो गया है। नेताओं की रैलियां, सभाएं भी तेजी पकड़ ली हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन के बाद यूपी में सभी दलों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अमेठी से 15 साल तक सांसद रहे राहुल ने कहा कि उनके लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही उनका परिवार हैं। राहुल ने रायबरेली सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने से मुश्किल से घंटा भर पहले अपना पर्चा दाखिल किया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कार्यक्रम है। झारखंड के पलामू में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, पशुपति से लेकर तिरूपति तक हर दिन नक्सली आतंकवाद फैला रहे थे। कितनी मांओं ने अपने बेटे खोये। उनके पुत्र बुरी संगति से प्रभावित होकर हथियार उठाकर जंगलों की ओर भाग जाते थे। आपके एक वोट ने छोटे बच्चों को बचाया और उनकी माताओं की उम्मीदें पूरी कीं। ये एक वोट की ताकत है…”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…आपने लोगों का जुनून देखा है। वे जानते हैं कि हम चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। हम भारत के संविधान, अंबेडकर के संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं। चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों। सिख, ईसाई या बौद्ध – हर कोई सम्मान के साथ जीना चाहता है… जो नफरत का माहौल बनाया गया है और संविधान को बदलने का उनका इरादा है – नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया अलायंस उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। हम इसके लिए लड़ रहे हैं।”
#WATCH | Srinagar, J&K: On #LokSabhaElections2024, National Conference Chief Farooq Abdullah says, "…You have seen the passion of the people. They know why we are contesting the elections. We are talking about saving the Constitution of India, the Constitution of Ambedkar. Be… pic.twitter.com/bHggpKTBDQ
— ANI (@ANI) May 4, 2024
गुजरात के वलसाड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए अपना समर्थन दे रहा है।
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah addresses a public meeting in Valsad. pic.twitter.com/05RMPRxyWr
— ANI (@ANI) May 4, 2024
नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्वी दिल्ली से AAP के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा, “आज, पूर्वी दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में इस बात का जवाब देने के लिए निकले हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को जेल में डाल दिया गया है।”
#WATCH | Ahead of filing nomination, Kuldeep Kumar, AAP Lok Sabha candidate from East Delhi says, "Today, people of East Delhi have come out in large numbers to give reply to how Arvind Kejriwal and Manish Sisodia have been put in jail." pic.twitter.com/R32iyBY606
— ANI (@ANI) May 4, 2024
यूपी के बदायूं में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है, ”अग्निवीर योजना को युवा कभी स्वीकार नहीं कर सकते। 4 साल तक नौकरी में कोई सुविधा नहीं, शहादत के बाद भी कोई सम्मान नहीं मिलेगा, इसलिए इसे कोई स्वीकार नहीं करेगा…।”
#WATCH | Budaun, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Youth can never accept the Agniveer scheme. There are no facilities in the job for 4 years, no respect will be given even after martyrdom, hence no one will accept it…" pic.twitter.com/RdONDgsuzo
— ANI (@ANI) May 4, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है, ”केएल शर्मा हमारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वह 40 साल से अमेठी और रायबरेली में काम कर रहे हैं। स्मृति ईरानी तो 5 साल से हैं, लेकिन केएल शर्मा पिछले 40 साल से वहीं हैं। शर्मा स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे और राहुल जी निश्चित रूप से रायबरेली से जीतेंगे। 4 जून को INDIA गुट को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा…।”
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, "KL Sharma is a worker of our Congress party. He has been working in Amethi and Raebareli for 40 years. Smriti Irani has been there for 5 years but KL Sharma has been there for the last 40 years. KL Sharma will win with a clear… pic.twitter.com/ExrQE7eX53
— ANI (@ANI) May 4, 2024
कर्नाटक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का कहना है, ”प्रज्वल रेवन्ना मुद्दे का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा…कर्नाटक में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आत्महत्या, हत्या, बलात्कार और लव जिहाद के मामलों में वृद्धि हुई है। सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार की यह तुष्टिकरण की राजनीति कर्नाटक को केरल जैसी स्थिति की ओर ले जा सकती है।”
Karnataka | State BJP President BY Vijayendra says, "There will be no impact of Prajwal (Revanna) issue on elections….Law and order have collapsed completely in Karnataka. There is a rise in cases of suicide, murder, rape and love jihad cases. This appeasement politics of… pic.twitter.com/S5604WaX7V
— ANI (@ANI) May 4, 2024
झारखंड के पलामू में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्र प्रदेश, पशुपति से लेकर तिरूपति तक हर दिन नक्सली आतंकवाद फैला रहे थे। कितनी मांओं ने अपने बेटे खोये। उनके पुत्र बुरी संगति से प्रभावित होकर हथियार उठाकर जंगलों की ओर भाग जाते थे। आपके एक वोट ने छोटे बच्चों को बचाया और उनकी माताओं की उम्मीदें पूरी कीं। ये एक वोट की ताकत है…”
#WATCH | Palamu, Jharkhand: Addressing a public rally PM Modi says, "In Jharkhand, Odisha, Chhattisgarh, Bihar, Andhra Pradesh, every day from Pashupati to Tirupati, Naxalites were spreading terrorism. So many mothers lost their sons. Their sons used to take up weapons and run… pic.twitter.com/R54jlaT0bK
— ANI (@ANI) May 4, 2024
मध्य प्रदेश में दिव्यांगों ने शुक्रवार को इंदौर में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली आयोजित की। लोकसभा चुनाव में राज्य की आठ-आठ सीटों पर 7 मई और 13 मई को मतदान होगा। राज्य में कुल 29 संसदीय सीटें हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh | Specially-abled persons held a rally to raise voter awareness in Indore yesterday
— ANI (@ANI) May 4, 2024
The State will vote on 8 seats each on 7th May and 13th May in Lok Sabha elections. There are a total of 29 parliamentary seats in the state. pic.twitter.com/s62tan8Vfg
रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “…कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए, अमेठी और रायबरेली बराबर हैं। दोनों के लिए सम्मान समान है… केएल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं, समस्या क्या है? राहुल गांधी वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं जहां से उन्हें कहा गया था।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ भरूच और भावनगर सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिस तरह का रुझान हमें पंजाब, कुरूक्षेत्र, दिल्ली, भरूच और भावनगर में मिल रहा है, वह इस बात का संकेत है कि एक नई कहानी लिखने के लिए लोग तैयार हैं।”