Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (15 अप्रैल, 2019) को चुप्पी तोड़ी। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के लिए तैयार हैं, पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरावाल ने फिर यू-टर्न ले लिया। राहुल ने आगे यह भी दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस और आप के गठबंधन का मतलब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सफाया है। हालांकि, इस पर केजरीवाल ने पलटवार में कहा कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन सिर्फ दिखावा है। उल्टा, कांग्रेस मोदी विरोधी वोट बांट कर पीएम मोदी और बीजेपी की ही मदद कर रही है।
अब आपकी बारी के हैशटैग (#AbAAPkiBaari) के साथ उन्होंने ट्वीट किया, “दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच होने वाला गठबंधन बीजेपी का सफाया करेगा। राष्ट्रीय राजधानी में हम आप को चार सीटें देना चाहते हैं, यह मैं सुनिश्चित करता हूं। पर श्रीमान केजरीवाल ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया! हमारे दरवाजे उनके लिए अभी भी खुले हैं, पर वक्त तेजी से निकल रहा है।”
इसी पर केजरीवाल ने जवाब में ट्वीट किया, “कौन सा यू-टर्न? अभी तो बात चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन महज दिखावा है। मुझे दुख है कि आप बयानबाजी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है। दुर्भाग्य है कि आप यूपी और बाकी राज्यों में भी मोदी विरोधी बांट रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं।”
हालांकि, राहुल के हालिया ट्वीट पर आप नेता गोपाल राय की प्रतिक्रिया भी आ गई। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा- राहुल जी, 18 सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं? आपने चार सीटों का दरवाजा खोला है तो हमने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए दरवाजा खोल रखा है।