Lok Sabha Election 2019: चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। शुक्रवार (12 अप्रैल, 2019) को कुछ टीवी रिपोर्ट्स में पार्टी के हवाले से कहा गया कि सिलिगुड़ी पुलिस ने कांग्रेस को इसके लिए मंजूरी देने से मना कर दिया। पुलिस ने इसके पीछे कोई खास वजह भी नहीं बताई। जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को बंगाल में कांग्रेस की रैली होनी है, जिसके लिए मुख्य विपक्षी दल ने सात अप्रैल को बंगाल में राहुल का चॉपर उतरने के मसले पर चिट्ठी दी थी।
सिलीगुड़ी पुलिस ने इस बारे में ‘सीएनएन न्यूज 18’ से कहा कि वहां मैदान को फिलहाल चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और सीआरपीएफ कर्मियों के वाहनों के लिए पार्किंग के तौर पर लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में वहां राहुल के हेलिकॉप्टर को फौरन लैंडिंग की अनुमति देना मुश्किल है।
यह भी कहा जा रहा है कि अगर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पार्टी को कोई और विकल्प नहीं दिया गया, तब कांग्रेस रैली भी रद्द कर सकती है। हालांकि, ताजा मसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
बंगाल में मौजूदा समय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है, जबकि पूर्व में राहुल से ममता दीदी का रिश्ता रहा है। इससे पहले, बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ अमित शाह के चॉपर की मालदा में लैंडिंग के लिए मंजूरी नहीं दी गई थी।
वहीं, फरवरी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चॉपर उतारने लिए के लिए भी सीएम ममता सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी। ऐसे में तब पुरुलिया के बजया सीएम को तीन फरवरी को मालदा जिले में जनसभा करनी पड़ी थी।