लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मतदान से पहले सभी सियासी दल पहले चरण वाली सीटों पर जमकर प्रचार कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह बिहार की गया लोकसभा सीट पर एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। दूसरी तरफ राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में जनसंपर्क कर रहे हैं। वह वायनाड से लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव की दृष्टि से मंगलवार का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज मैनपुरी से नामांकन करने वाली हैं, इसके अलावा बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से नामांकन करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा में रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगी।
जे पी नड्डा ने मंगलवार को तमिलनाडु में रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोडशो किया। अन्नाद्रमुक से निष्कासित पन्नीरसेल्वम भाजपा नीत राजग के तहत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामनाथपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ दल द्रमुक पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए नड्डा ने इस पार्टी के लोगों पर ‘बालू घोटाले’ में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि द्रमुक का मतलब - डी यानी डायनेस्टी (वंशवाद), एम यानी मनी स्विंडलिंग (पैसे की हेराफेरी) और के यानी कट्टापंचायत (कंगारू अदालत) है। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज कर देंगे तथा ‘‘ये सभी लोग जेल में होंगे या जमानत पर होंगे।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम के जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोडशो किया। तिताबोर, जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक विधानसभा क्षेत्र है। पूर्व मुख्यमंत्री और गौरव गोगोई के पिता तरूण गोगोई ने इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला राजकोट में रोड शो कर रहे हैं। यहां राजपूत समुदाय से जुड़े एक वर्ग ने चुनाव में उनके बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे। गुवाहाटी आने के बाद प्रधानमंत्री शहर से होते हुए कोइनाधारा राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। वह बुधवार को नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह असम गण परिषद के फणी भूषण चौधरी के लिए समर्थन जुटाएंगे। फणी भूषण चौधरी को बारपेटा लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में भर्ती की अल्पकालिक 'अग्निपथ' योजना को सेना और देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का अपमान करार देते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही इस योजना को तत्काल निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाएगी।
अखिलेश यादव की पत्नी और सपा की नेता डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह से होगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का एकमात्र बड़ा मुद्दा यह है कि आरएसएस और भाजपा संविधान को खत्म करने के कथित तौर पर प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत के 5-6 बड़े अमीर उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं, उनका काम वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते। प्रधानमंत्री बस देश के अमीर लोगों का बचाव और उनके बैंक कर्जों को माफ करते हैं।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में पूर्णिया में होने वाली जनसभा से पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर राज्य के लोगों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे को क्यों भूल गए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हर साल कोसी नदी में बाढ़ के कारण राज्य में होने वाली तबाही की ओर कब ध्यान देगी।
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों की घोषणा की। आप ने जालंधर से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को मैदान में उतारा।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1780109952033399282
वायनाड से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी इस समय रोड शो कर रहे हैं। वायनाड में राहुल गांधी का मुकाबला वामदलों की उम्मीदवार एनी राजा से है।
बीजेपी ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला सपा के अक्षय यादव से होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गया रैली में कहा कि राजद ने बिहार को केवल दो चीजें दीं - जंगलराज और भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार किसी उद्योग की तरह फला-फूला। विपक्षी नेता अफवाहें फैलाकर देश के संविधान के साथ राजनीति कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गया में राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव 'विकसित भारत' और 'विकसित बिहार' के लिए है। कांग्रेस ने एक समृद्ध भारत बनाने का अवसर खो दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद ने सामाजिक न्याय के नाम पर केवल राजनीति की।
