अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में बीजेपी को रोकने के लिए बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के 15 नेताओं की बैठक चल रही है। इस बैठक में विपक्षी दल हर सीट पर बीजेपी का विजय रथ थामने के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने विपक्षी दलों पर बड़ा प्रहार किया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा में आयोजित एक रैली में विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने इमरजेंसी के दौरान जेल भेजा था, वो आज राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुनिया के बड़े नेताओं के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ पचा नहीं पा रही है।

इस दौरान उन्होंने शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे भी पटना पहुंचे हैं। उनके पिता हिंदू ह्दय सम्राट बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि वो शिवसेना को कभी कांग्रेस नहीं बनने देंगे। वो कहते थे कि अगर कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।

राहुल बोले- भारत तोड़ना चाहती है बीजेपी

विपक्ष की बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस समय विचारधारा का युद्ध चल रहा है। यह कांग्रेस और RSS-BJP की विचारधाराओं का युद्ध है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत जोड़ने की है जबकि दूसरी तरफ RSS-BJP की विचारधारा (RSS Ideology) भारत तोड़ने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार के डीएनए (DNA) में है। बीजेपी घृणा, हिंसा और देश को तोड़ने के लिए काम कर रही है। हम प्यार और एकता फैलाने के लिए काम कर रहे हैं।