बीजेपी के पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी शुक्रवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हो गए। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में इस बात की पुष्टि की। गौरतलब है कि लक्ष्मण सावदी ने 12 अप्रैल को अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के बाद विधान परिषद सदस्य और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी थी भाजपा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लिस्ट के जारी होते हीकर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा एमएलसी ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

वहीं, शुक्रवार को ही लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस नेता शिवकुमार से उनके बेंगलुरु स्थित घर पर मुलाकात की है। इसके साथ ही सावदी ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया से भी उनके घर में मुलाकात की। सावदी अथानी से तीन बार के विधायक हैं। हालांकि, वह 2018 के चुनावों में तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमाथल्ली से हार गए थे। भाजपा ने अब कुमथल्ली को अथानी का टिकट दिया है।

किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा- लक्ष्मण सावदी

लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को भाजपा से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था, “मैंने निश्चित रूप से एक फैसला लिया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा था, “मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं।”

पता नहीं सावदी दुखी क्यों हैं- बीएस येदियुरप्पा

वहीं, सावदी के इस्तीफे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि हमने उन्हें सब कुछ दे दिया। मुझे नहीं पता कि वह दुखी क्यों हैं? मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया? मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पार्टी में बगावत पर कहा था, “189 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है। कुछ लोग सूची से असहमत हैं और उनसे चर्चा की जाएगी। मैं उनके साथ लगातार संपर्क में हूं। मैंने लक्ष्मण सावदी से बात की है और उनसे जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेने को कहा है।”