Karnataka Election Results 2018: जनता दल सेकुलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को ध्वस्त करना चाहती है। साथ ही उन्होंने केंद्र पर कर्नाटक में कांग्रेस -जद ( एस ) गठबंधन के विधायकों को डराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों के उपयोग करने का आरोप लगाया। हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुमारस्वामी काफी आत्मविश्वास में दिखे। कुमारस्वामी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, अगर बीजेपी जेडीएस या कांग्रेस के 3 विधायकों को अपने पाले में करती है, तो वे लोग बीजेपी के 6 विधायकों को तोड़ लेंगे। पत्रकारों से बातचीत करने हुए कुमारस्वामी ने कहा, “वो चाहे 3 हो या 10 चिंता मत करिए, यदि वे लोग जेडीएस या कांग्रेस से तीन एमएलए तोड़ते हैं, तो हमलोग बीजेपी से 6 एमएलए ला रहे हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने विधायकों की निष्ठा को लेकर निश्चित हैं तो उन्होंने कहा कि वे 100 फीसदी बेफिक्र हैं।
If they get 3 MLAs from JD(S) or Cong, we will get 6 MLAs from BJP: HD Kumaraswamy, JD(S) | #YeddyCMTest pic.twitter.com/Rljv5FKAp0
— TIMES NOW (@TimesNow) May 17, 2018
येद्दियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के, राज्यपाल वजूभाई वाला के फैसले को ‘‘असंवैधानिक’’ बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा ‘‘यह केंद्र सरकार कैसा आचरण कर रही है? यह नरेंद्र मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को ध्वस्त कर देना चाहती है।’’ राज्यपाल ने सरकार बनाने का कुमारस्वामी का दावा नजरअंदाज कर दिया। कुमारस्वामी ने कहा कि देश में शायद पहली बार ऐसा हुआ है जब बिना बहुमत वाली पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया गया और उसे सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। उन्होंने सवाल किया ‘‘15 दिन का समय देने का कारण क्या है…क्या यह कारोबार के लिए है?’’
एक सवाल के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। ‘‘वे विधायकों को डरा रहे हैं और उन पर दबाव बना रहे हैं। ’’ कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के भाजपा में शामिल होने की अटकलों का संदर्भ देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग किया जा रहा है क्योंकि उनके खिलाफ एक मामला लंबित है। उन्होंने दावा किया ‘‘ मैंने आनंद सिंह से बात नहीं की है…कांग्रेस के एक विधायक ने मुझे बताया कि सिंह ने उन्हें अपनी समस्या बताई। कांग्रेस विधायक ने मुझे संदेश दिया और मुझसे इस बारे में कोई पहल करने को कहा।’’