Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। तमाम राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता सूबे की जनता को लुभाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा की बीच जुबानी जंग भी तेज हो चली है। इसी बीच सोमवार कर्नाटक के तुमकुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, लेकिन राहुल गांधी के भाषण दौरान एक ऐसा वाक्या भी सामने आया। जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

राहुल गांधी तुमकुरु में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त अजान होने लगी। इसी दौरान कांग्रेस नेता वेणुगापाल ने मंच से उठकर राहुल गांधी के कंधे पर हाथ रखकर भाषण रोकने का इशारा किया। इसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया, लेकिन जनता का शोर शराबा जारी रहा। राहुल गांधी ने मौजूद पब्लिक की तरफ एक उंगली मुंह पर रखकर शांति रहने के लिए इशारा किया कि जब तक अजान पूरी नहीं हो जाती है, तब शांति बनाए रखें, हालांकि यह पूरा नजारा मीडिया के कैमरों में कैद हो गया।

कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा: राहुल गांधी

इसके बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले तीन सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है, मतलब जो भी ये काम करते हैं, उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक से हमारा वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। महिलाओं को लिए फ्री बस सेवा शुरू की जाएगी। अन्न भाग्य योजना के तहत परिवार के हर सदस्य को 10 किलो चावल दिए जाएंगे। युवा निधि के तहत दो साल तक ग्रेजुएट को तीन हजार रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये महीने दिए जाएंगे।