कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब NCP ने भी एंट्री मार दी है। पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने गुरुवार को कहा था कि एनसीपी कर्नाटक चुनाव में अपने भी प्रत्याशी उतारेगी। शरद पवार ने कहा है कि एनसीपी राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 40 से 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। चुनाव के मद्देनजर शनिवार (15 अप्रैल) को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक की।
बेंगलुरु के पूर्व मेयर जॉइन कर सकते हैं NCP- कर्नाटक एनसीपी अध्यक्ष
कर्नाटक एनसीपी अध्यक्ष हरि आर ने बताया, “आगामी चुनाव में हम कम से कम 40 सीटों पर लड़ेंगे। भाजपा के 4-5 मौजूदा विधायक पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं। बेंगलुरु के (पूर्व) मेयर भी जल्द ही हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।”
कर्नाटक में चुनाव लड़ने का फैसला NCP ने नेशनल पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए उठाया है। इसे लेकर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमें वापस नेशनल पार्टी का दर्जा पाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।
जल्द फाइनल की जाएगी कैंडिडेट की लिस्ट- शरद पवार
शरद पवार ने मुंबई पार्टी ऑफिस में मीटिंग के बाद कहा कि हमारी पार्टी आने वाले चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्ट बहुत जल्द फाइनल करने वाली है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं, वहीं नतीजे 13 मई 2023 को आएंगे।
इससे पहले शरद पवार ने गुरुवार शाम को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। ये बैठक खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि हम सब एकजुट हैं। वहीं, खड़गे ने विपक्ष की मीटिंग के बाद कहा था कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं।
जेडीएस में शामिल हुए बीजेपी नेता एनआर संतोष
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी बीजेपी नेता एनआर संतोष एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस में शामिल हो गए। संतोष को अरासिकेरे से बीजेपी का टिकट नहीं मिल सका था। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।