Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं। सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए जनता से तमाम तरह की वादे और दावे कर रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में एक रैली के दौरान बीजेपी-आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर लोकतंत्र पर हमला करने और देश में नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा, आप (BJP) ओबीसी (OBC) की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, ओबीसी को पावर देने की बात करते हैं, भारत की प्रगति में शामिल करने की बात करते हैं तो पहले ओबीसी सेंसस को पब्लिक करें। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री यह नहीं करेंगे, क्योंकि वे ओबीसी का भला नहीं चाहते हैं।

इससे पहले को रविवार को कोलार में राहुल गांधी ने कहा था कि एससी / एसटी के लिए आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में होना चाहिए। मोदी उपनाम वाली टिप्पणी से ओबीसी समुदाय का अपमान करने के बीजेपी के आरोपों के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा था कि केंद्र सरकार में ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के अनुरूप नहीं है। गांधी ने कहा था कि सरकार के सचिवों में केवल 7 प्रतिशत लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों से आते हैं।” गांधी ने कहा था कि मोदीजी, आप ओबीसी (के कल्याण) के बारे में बात करते हैं। हमें बताएं कि जनसंख्या में उनका हिस्सा क्या है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं यह ओबीसी समुदायों का अपमान है।”

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह बीदर बसवन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की ‘कर्म भूमि’ है। अगर किसी ने लोकतंत्र के बारे में पहली बार बात की और लोकतंत्र की ओर रास्ता दिखाया तो वह बसवन्ना थे। यह दुख की बात है कि आज पूरे देश में आरएसएस और बीजेपी के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।

राहुल ने बीजेपी-आरएसएस पर लगाया आरोप

भालकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस बसवन्ना के समान साझेदारी, समान अवसर के आदर्शों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा, “वे हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और वे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों से पैसे लेकर दो या तीन अमीर लोगों को दे रहे हैं।” राहुल ने लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने की भी अपील की कि पार्टी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटों पर जीत हासिल करे और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांट्रेक्टर एसोसिएशन प्रधानमंत्री को पत्र लिखता है और कहता है कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी ने चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया। मैसूर सैंडल सॉप कॉरपोरेशन में करप्शन स्कैंडल होता है, MLA का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा जाता है, जॉब स्कैम होता और प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहते हैं। ये 40% कमीशन लेते हैं ना ? तो आप इनको 40 सीट देना, 41 मत देना।

राहुल गांधी की इस चुनावी सभा में एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक के प्रभारी), केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और भाल्की विधानसभा सीट से उम्मीदवार ईश्वर खंडरे मौजूद रहे। कांग्रेस के सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए गांधी ने कहा कि पार्टी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में चुनावी गारंटियों को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस ने किए ये मुख्य चार वादे

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार कर्नाटक में जो चार वादे कर रही है वो यह हैं पहला वादा गृह लक्ष्मी 2000 रुपए हर महिने महिलाओं को, दूसरा गृह ज्योति 200 यूनिट मुफ्त बिजली, तीसरा अन्न भाग्य 10 किलो चावल हर परिवार को, चौथा वादा युवा निधी 2 साल के लिए 3000 रुपए हर महीने ग्रेजुएट को और 1500 रुपए डिपलोमा होल्डर को दिए जाएंगे। यह वादे जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा कैबिनेट बैठेक के पहले दिन पूरा करेंगे।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले सोमवार को कनकपुरा में एक विशाल रोड शो किया।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल

10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भव्य पुराने किले में पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर खड़गे ने कहा, “हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं। एक वरिष्ठ नेता हमारे साथ आए हैं क्योंकि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। इससे कांग्रेस को बड़ा फायदा होगा और पार्टी मजबूत होगी।”