गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर सीधा हमला किया है। रूपाणी ने सिद्धू को पाकिस्तान का दलाल होने का साथ ही पाकिस्तान के लिए दलाली करने का आरोप लगाया है। बता दें कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी वार किया था।

क्या बोले रूपाणी: विजय रूपाणी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी दलाल बताते हुए कहा- पीएम इमरान से दोस्ती के नाम पर सिद्धू दलाली करते है। इसके साथ ही रूपाणी ने कहा- रुपाणी ने यह भी कहा जिस तरह पाकिस्तान जाकर सिद्धू ने नौटंकियां की वो देश जानता है।

National Hindi News, 17 April 2019 LIVE Updates: एक क्लिक में जानें बड़े अपडेट्स

सिद्धू का मोदी पर वार: गौरतलब है कि बुधवार (17 अप्रैल) को नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। सिद्धू ने कहा- अरे, नरेंद्र मोदी यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी। पेट खाली है और योग कराया जा रहा है, जेब खाली है, खाता खुलवाया जा रहा है। सबको बाबा रामदेव ही बना दो।’ सिद्धू के बोल यही नहीं रुके और इसके आगे उन्होंने कहा- ‘मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में बिठाना तथा मोदी से सच बुलवाना असंभव है। चीन समुद्र के नीचे रेल लाइन बना रहा है, अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है, जापान रोबोट आर्मी बना रहा है और भारत में लोगों को चौकीदार बनाया जा रहा है।’

 

मोदी सुलट जाएगा: ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने पीएम मोदी पर वार किया हो। इससे पहले भी हाल ही में सिद्धू ने कटिहार में मोदी पर हमला करते हुए कहा था- मैं आपको चेतावनी देना आया हूं मुस्लिम भाइयों ये बांट रहे हैं आपको, ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को ला के, एक ने पार्टी खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोगो इकट्ठे हुए और एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा।’