ABP News C-Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार (3 नवंबर, 2022) को गुजरात की चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का परिणाम आएगा। वहीं ABP News C-Voter Survey ने गुजरात की जनता के मूड को समझने के लिए सवाल किया गया कि गुजरात में सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) क्या करेगी? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली जानकारियां निकल कर सामने आई हैं।

सर्वे में 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी कुछ विधायकों के टिकट काटेगी। 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी किसी को सीएम फेस नहीं बनाएगी। वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 6 प्रतिशत का मानना है कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।

वहीं चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पिछली बार भी गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था।

गुजरात में ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है

बता दें, गुजरात में करीब ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है। कांग्रेस भी बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर करने के लिए पूरा ताकत लगा रही है। इन दोनों के बीच आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मैदान में हैं और गुजरात में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।