भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि उसका भी वही हश्र होगा जो अजीत जोगी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार का हुआ था, जो 2003 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई थी।

जाति आधारित गणना को लेकर भाजपा नेता प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर जातीय गणना होगी तो क्या कांग्रेस में इसे लागू किया जाएगा? ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’, क्या इसे कांग्रेस के भीतर लागू किया जाएगा? या फिर ये इंदिरा, राजीव, सोनिया, राहुल और प्रियंका की तरह ही चलता रहेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने भाजपा के रायपुर शहर कार्यालय ‘एकात्म’ परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जाति आधारित गणना की वकालत करने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी को अपनी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीखना चाहिए, जिन्होंने कहा था कि जातिवाद से ऊपर उठो। प्रसाद रायपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ में हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुझे अजीत जोगी की याद दिलाते हैं। जोगी सरकार के दौरान आतंक का राज था। मीडिया जोगी जी के खिलाफ बोलने से डरता था। प्रसाद ने कहा, भूपेश बाबू आपका भी वही हाल होगा जो जोगी का हुआ था। आपकी ‘फिटिंग’, ‘सेटिंग’ और ‘कटिंग’ काफी हद तक जोगी से मिलती-जुलती है।