उत्तर प्रदेश में कोविड प्रतिबंधों के साथ सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फऱवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों की मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई। आयोग ने कहा कि इस बार जिन चीजों पर जोर दिया गया है, उनमें कोविड से बचाव करते हुए चुनाव कराने के साथ मतदान में जनता की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जा रही है। सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर ही चुनाव कराए जा रहे हैं। 18.3 करोड़ मतदाता पांच राज्यों में मतदान का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

Uttar Pradesh Election 2022 Date Announced: Polling Date, Time, Counting Day — FULL SCHEDULE OUT

उत्‍तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव

UP Election Phase 1: 10 फरवरी

शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बगापत, मेरठ हापुड, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ जिले में पहले फेज के दौरान वोटिंग होगी

UP Election Phase 2:14 फरवरी

सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण के दौरान मतदान होगा

UP Election Phase 3: 20 फरवरी

-कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फरुखाबाद, कन्‍नौज, इटावा, ओरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले में तीसरे चरण के दौरान वोटिंग होगी

UP Election Phase 4: 23 फरवरी

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्‍नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में चौथे चरण के दौरान मतदान होगा

UP Election Phase 5: 27 फरवरी

श्रावास्‍ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्‍या, अमेठी, सुल्‍तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज में पांचवें चरण के दौरान मतदान होगा

UP Election Phase 6: 3 मार्च

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्‍ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में छठे चरण के दौरान मतदान होगा

UP Election Phase 7: 7 मार्च को होगा

आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में सातवें चरण के भीतर मतदान होगा

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 202 सीटें जीतनी होंगी। यूपी के 7 रीजन हैं, वेस्‍ट यूपी- 44 सीटें, रुहेलखंड- 52 सीटें, दक्षिणी-पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (दोआब) 73 सीटें, अवध-78, बुंदेलखंड 19, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश- 76 और उत्‍तर-पूर्वी में 61 सीटें हैं। 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से 312 सीटें मिली थीं। सपा को 47, बसपा को 19, कांग्रेस 7 और अन्‍य को 18 सीटों पर जीत मिली थी। यूपी की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्‍म हो रहा है। उस चुनाव में 61.04 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो कि बीते चुनाव के मुकाबले अधिक थी।

यूपी विधानसभा शेड्यूल

पंजाब असेंबली इलेक्शन शेड्यूल 2022

बीजेपी को पिछले चुनाव में 312 सीटें, मायावती की बसपा को 19, अखिलेश यादव की सपा को 47, कांग्रेस को सात, अनुप्रिया पटेल के अपना दल को नौ, ओम प्रकाश राजभर के एसबीएसपी को चार और निर्दलीय को तीन सीटें हासिल हुई थीं।

मणिपुर असेंबली इलेक्शन शेड्यूल 2022

रोचक बात है कि भारतीय जनता पार्टी यानी कि बीजेपी ने बगैर किसी सीएम कैंडिडेट को घोषित किए चुनाव जीता था। यह चुनाव भगवा पार्टी ने अपने फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी की छवि के बलबूते लड़ा था।

उत्तराखंड असेंबली इलेक्शन शेड्यूल 2022

18 मार्च, 2017 को योगी आदित्यनाथ सीएम बनाए गए थे, जबकि उनके साथ दो डिप्टी सीएम बने थे, जो कि केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा हैं। यूपी आबादी के हिसाब से बड़ा सूबा है और सियासी तौर पर भी महत्वपूर्ण राज्य है। मौजूदा समय में यहां बीजेपी की सरकार है, जबकि सपा और बसपा प्रमुख विपक्षी दल हैं।

गोवा असेंबली इलेक्शन शेड्यूल 2022

इस बार असल टक्कर बीजेपी और सपा के बीच मानी जा रही है। प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें सीएम योगी से लेकर अखिलेश, मायावती, राजभर, ओवैसी, अदिति सिंह और शिवपाल यादव आदि हैं।