Election Results 2018, Vidhan Sabha Chunav Result 2018: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एबीपी न्यूज की एक डिबेट में कहा कि 15 साल तक जब कोई सरकार रहती है तो कुछ विरोधी भी होते हैं। पात्रा के मुताबिक, “राजस्थान में हमने युद्ध की तरह चुनाव लड़ा है। एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद जिस तरह की टक्कर बीजेपी ने दूसरी पार्टियों को दी, वह काबिले तारीफ है।”
कांग्रेस के जश्न पर वह बोले, “क्या पता बाद में कांग्रेस के पटाखे सील जाएं, इसलिए फोड़ लीजिए। कांग्रेस को इंतजार करना चाहिए, जिसके बाद तस्वीर साफ होगी। 2019 के पहले कांग्रेस भारत मुक्त बनाने पर संबित ने कहा कि मुक्त भारत का अर्थ अमित शाह बता चुके हैं और हम इस पर आगे बढ़ रहें हैं। कांग्रेस के जयवीर ने आज तक पर कहा कि मोदी जी का नारा साफ है- मुनाफा मेरा, नुकसान तेरा। ब्रांड मोदी ढल रहा है, क्योंकि बीजेपी के लोगों ने वसुंधरा, रमन सिंह और शिवराज सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू किया।
Vidhan Sabha Election Result 2018
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने न्यूज नेशन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा- वह बजरंग बली को मानते हैं। मैं भी मेहनत कर रहा था, हम भी तो अली को मानते हैं। हमारा विश्वास यही है कि सबका साथ सबका विकास। योगी आदित्यनाथ एक संत हैं। वह जब बात करेंगे तो बजरंग बली की बात करेंगे।