बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने यूपी के 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 34 केंद्रिय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है। एक बार फिर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी और मथुरा से हेमा मालिनी चुनावी मैदान में हैं। जानिए यूपी में किस सीट से किसे टिकट मिला है।
यूपी में सबसे अधिक चर्चा अजय मिश्रा को लेकर है। अजय मिश्रा को टिकट मिलने पर लोग हैरानी जता रहे हैं। दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में टेनी काफी चर्चा में रहे।
किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में
खीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने के मामले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। लोगों में टेनी को लेकर काफी रोष था। इस घटना के बाद कहा जा रहा था कि शायद बीजेपी टेनी का टिकट काट सकती है। हालांकि टेनी की राजनीतिक पकड़ देखते हुए बीजेपी ने टेनी पर विश्ववास जताया है। वहीं श्रावस्ती से साकेत मिश्रा को टिकट मिला है। वे श्री राम जन्मभूमि न्यास की निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं और पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं।
जानिए यूपी में बीजेपी के कौन हैं ‘रणबांकुरे’, देखिए पूरी लिस्ट
कैराना- प्रदीप कुमार
मुज्जफरनगर- संजीव कुमार बलियान
रामपुर- घनश्याम मोदी
संबल- परमेश्वर लाल सैनी
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
बुलंदशहर- भोला सिंह
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- सत्यपाल सिंह बघेल
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
एटा-राजू भैया
खीरी- अजय कुमार टेनी
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
उन्नाव- साक्षी महारज
लखनऊ- राजनाथ सिंह अमेठी- स्मृति ईरानी<br>प्रतापगढ़- संदभलाल
फरूकाबाद- मुकेश राजपूत
अकबरपुर- देवेंद्र सिंह भोले जालौन- भानू प्रताप सिंह
झांसी- अनुराग शर्मा
हमीरपुर- पुष्पर सिंह चंदेल
बांदा- आरके सिंह पटेल
फतेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योती
फैजाबाद- ललू सिंह
अंबेडकरनगर- रितेश पांडे
गोंडा- राजा भैया
बस्ती- हरीश द्विवेदी
संत कबीर – प्रवीण कुमार निषाद
गोरखपुर- रवी किशन
आजमगढ़- दिनेश लाल शर्मा
सलीमपुर- रवींद्र कुशवाहा
जौनपुर- कृपा शंकर सिंह
चंदौली- महेंद्र नाथ पांडे