नीतीश कुमार पिछले करीब 15 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं। यही वजह है कि इस बार उनके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है। लेकिन इस बार एनडीए का साथ आने से उनके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर कुछ कमजोर पड़ी है। नीतीश कुमार को इस बार मोदी फैक्टर का भी फायदा मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा और जदयू अलग अलग होकर चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में मोदी फैक्टर उतना कामयाब नहीं रहा था। ऐसे में नीतीश और मोदी के साथ होने से दोनों पार्टियों को बिहार में फायदा मिल सकता है। हालांकि लोजपा के जाने से कुछ नुकसान भी हो सकता है, जो कि चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो सकेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री की 12 रैलिया होनी तय हुई है। जिसकी शुरुआत 23 अक्तूबर से भागलपुर रैली से होगी। अब भागलपुर के जिला प्रशासन ने केवल 25 हजार श्रोताओं को ही आने की इजाजत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सभा में प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
पीरपैंती सीट महागठबंधन कीओर से आरजेडी के खाते में गई है। जहां से राजद ने 2015 के चुनाव में जीते नेता रामविलास पासवान को ही फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं इसी सीट से चुनाव लड़ने रामविलास पासवान के पिता उधाली पासवान भी मैदान में है। उनेंने निर्दलीय प्रत्याशी के के रुप में अपना नामांकन किया !
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस हेलिकाप्टर से भागलपुर पहुंचे । बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकरियों से पीएम की रैली को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोविड गाइड लाइन्स के पालन करने का निर्देश दिया।
भागलपुर से जनाधिकार पार्टी की प्रत्याशी रानी चौबे ने पत्रकारों को बताया कि उनके नामांकन रद्द होने में वकील की भूमिका उन्हें संदिग्ध लग रही है। साथ ही उन्होंने अपने वकील पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने भागलपुर की जनता को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं भागलपुर की जनता को आगे भी सेवा करती रहूंगी।
भागलपुर में भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडे का नाम घोषित होने के बाद कई बागियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व महापौर दीपक भुवानिया , भाजपा के विजय साह खुले तौर पर उतरे है। हाल तक भाजपा के सक्रिय रहे उपमहापौर राजेश वर्मा भी लोजपा का दामन थाम पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में दमखम के साथ कूद गए है। महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार निवर्तमान विधायक अजित शर्मा सामने है। रोहित पांडे के साथ एक दिक्कत यह भी है कि उनके इर्द-गिर्द जमा कार्यकर्ता भी भितरघात कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर मंच से लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर ज़िलों की तीस से ज्यादा विधानसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। बिहार चुनाव में पीएम मोदी 12 रैलियां कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री की रैली सफल बनाने के लिए रविवार यानि कि 18 अक्तूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भागलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, हवाई अड्डे की व्यवस्था और वहां चल रही रैली की तैयारियों का जायजा लिया। फडणवीस ने एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत है। चिराग पासवान, नीतीश के साथ नहीं जा सकता। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पीएम के साथ मेरे रिश्ते को प्रदर्शन की जरुरत नहीं है। मोदी जी ने पिता की अंतिम यात्रा तक मेरी मदद की, जो उन्होंने मेरे लिए किया उसे मैं भुला नहीं सकता। चिराग पासवान ने ये बातें पटना में पिता रामविलास पासवान के क्षौरकर्म के दौरान कही। चिराग ने इस दौरान अपना मुंडन भी करवाया।
बोचहां की निवर्तमान विधायक व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी बगावत छोड़कर वापस भाजपा में लौट आयी हैं। बता दें कि टिकट कटने से नाराज बेबी कुमारी ने बागी रुख अपना लिए थे और लोजपा में शामिल हो गई थीं। लेकिन आज उन्होंने बगावत छोड़कर वापस भाजपा में वापसी कर ली है। उन्होंने कहा कि अब उनकी सारी शिकायतें दूर हो गई हैं। वो पार्टी के विकास के लिए काम करेंगी और पार्टी का हर आदेश मानेंगी। उन्होंने कहा कि भावना में बहकर वह बागी हो गई थीं।
सीएम नीतीश कुमार सोमवार को राज्य में पांच जनसभाएं करेंगे। इस दौरान जदयू नेता अशोक चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। ये जनसभाएं गया के शेरघाटी, औरंगाबाद के रफीगंज, गया के चिल्ड्रेन पार्क मैदान, अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ और घोसी के हुलासगंज में होंगी।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने दूसरे दल के पीएम का फोटो इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीएम का फोटो इस्तेमाल करने पर शिकायत होनी चाहिए। आरसीपी सिंह का यह बयान लोजपा पर निशाना माना जा रहा है। बता दें कि लोजपा पर चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। हालांकि भाजपा ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने को लेकर चेताया भी है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक भावुक पत्र लिखा है। बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, जिसके चलते वह चुनाव प्रचार से दूर हैं। यही वजह है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर पार्टी को जिताने की अपील की है।
अमीर प्रत्याशियों को उतारने में लोजपा भी पीछे नहीं है। चिराग की पार्टी ने 23 करोड़पतियों के नाम घोषित किए हैं। हालांकि, कम्युनिस्ट पार्टी से लेकर बसपा तक के कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक लाख रुपए से भी कम है। इनमें एक नाम सुल्तानगंज से एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार नरेश दास का है, जिनकी संपत्ति महज 3500 रुपए है।
बिहार चुनाव में एक बार फिर पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इसके लिए एनडीए से लेकर महागठबंधन तक सभी पार्टियां बाहुबली से लेकर पैसेवाले उम्मीदवारों को टिकट देने में नहीं चूकी हैं। आंकड़ो के मुताबिक, अब तक करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने में राजद सबसे आगे है। पार्टी ने 29 करोड़पति मैदान में उतारे हैं, जबकि जदयू ने 25 करोड़पतियों को टिकट थमाया है।
जदयू ने जारी किया प्रचार गीत
बिहार चुनाव के प्रचार के लिए आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भोजपुर में जनसभा को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने तरारी और जगदीशपुर में जनसभा की और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार में राजग सरकार ने साढ़े तीन लाख शिक्षकों को नौकरी दी, 15 साल के भीतर उनके वेतन में 60 फीसद वृद्धि की और अब उन्हें ईपीएफ का लाभ भी मिल रहा है। बता दें कि बिहार विस चुनाव के मद्देनजर विपक्षी महागठबंधन ने शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतन देने, छात्रों की परीक्षा के आवेदन फार्म की फीस माफ करने, कृषि संबंधी हालिया कानून को समाप्त करने, उद्योगों को बढ़ावा देने सहित कई वादे किये गए हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वे बाहुबली, बलात्कार के आरोपी और भ्रष्टाचार-प्रिय साथियों की मिलीभगत से सत्ता को केवल लूट का जरिया बनाना जानते हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद कभी तो शिक्षकों की डिग्री को फर्जी बता कर सबकी नौकरी लेना चाहते थे, लेकिन उनकी पार्टी आज शिक्षकों की सबसे बड़ी हितैषी बन रही है। सुशील मोदी ने कहा, ‘‘वे तो वोट लेने के लिए चांद पर जमीन देने का भी वादा कर सकते हैं।’’
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी महागठबंधन के घोषणापत्र को ‘वचन देकर कुछ नहीं करने वाला ढपोरशंख’ करार दिया और कहा कि राजद सहित विपक्ष वोट के लिये चांद जमीन पर लाने का वादा भी कर सकता है। सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘महागठबंधन का घोषणापत्र ढपोरशंख है, जो वचन देता है लेकिन करता कुछ नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि ये किसानों की कर्ज माफी या दस लाख लोगों को नौकरी जैसे वचन देते हैं, लेकिन उसे पूरे नहीं कर सकते।
लोजपा चीफ चिराग पासवान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। चिराग बोले- "नीतीश कुमार ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री के बीच दूरी दिखाने में लगा रखा है। बांटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री रोज मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे हैं, मुझे यह प्रदर्शित करने की जरूरत नहीं है। पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्रीजी किसी धर्मसंकट में पड़ें। वे अपना गठबंधन धर्म निभाएं।"
भाजपा महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा और जदयू के शासन के चलते बिहार में 15 साल से शांति है। कांग्रेस और माले गठबंधन कर वर्ग संघर्ष कराना चाहते हैं। हमारा गठबंधन तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल करके नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगा। उन्होंने आगे कहा, "अब हमारा गठबंधन सिर्फ जदयू के साथ है। चिराग भ्रम ना पालें, कोई भ्रम नहीं है। वह क्या कहते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता है। हमारा चिराग से कोई रिश्ता नहीं है।"
नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर एक बार फिर से चुटकी लेते हुए कहा- पति अंदर गए तो पत्नी को बैठा दिया। पहले बिहार का क्या हाल था, यह बात किसी से छिपी नहीं है।अपराध और नरसंहार का बोलबाला था। 2018 के राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े को देखें तो अब बिहार 23वें नंबर पर नीचे चला गया है। हमलोगों को मौका मिला तो न्याय यात्रा निकाली। किसी की उपेक्षा नहीं की। हाशिये के तबके के लिए विशेष काम हुआ। महिला सशक्तीकरण पर बल दिया। अल्पसंख्यकों के लिए काम किया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बिहार अब अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों के हालात और अर्थव्यवस्था सही नहीं है। किसानों का ध्यान न रखने का मुद्दा उठाते हुए बघेल बोले, 'किसानो को अनाज का सही पैसा नहीं मिला है। किसान MSP के नीचे अनाज बेचने को मजबूर MSP खत्म करने की शुरूआत नीतीश ने की थी।
भाजपा से बगावत कर नामांकन करने वाले दो उम्मीदवारों की चुनाव लड़ने की हसरत पूरी नहीं हो सकी। बांकीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सुषमा साहू और फुलवारीशरीफ से लोजपा प्रत्याशी सुरेश पासवान का नामांकन रद्द हो गया। सुरेश पासवान के नामांकन पत्र में लाेजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हस्ताक्षर नहीं थे। दूसरे चरण में शामिल पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच हुई। इसमें 32 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया। अब कुल 182 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। उधर बांकीपुर से मैदान में उतरी प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी को निर्दलीय घोषित कर दिया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के समर्थन में रैली करने कहलगांव पहुंचे राजद प्रमुख तेजस्वी यादव को हेलिकॉप्टर खराब होने की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, तेजस्वी यादव जिस हेलीकॉप्टर से कहलगांव आए थे, उसका फ्यूल खत्म हो गया था। जिसके कारण हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने में लगभग एक घंटे का विलंब हो गया। जिसके कारण उन्हें उमस भरी गर्मी में हेलीपैड पर ही एक घंटे से ज्यादा बिताने पड़े। इस दौरान तेजप्रताप यादव भी उनके साथ थे।
भाजपा के महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि महागठबंधन में राजद का लेफ्ट पार्टी माले से अपवित्र गठबंधन है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ गठबंधन कर देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग है और उग्र वामपंथ के लोगों का मुखौटा बन कर रह गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी हर मंच से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए वोट मांगेंगे। जदयू की तरफ से नीतीश कुमार खुद हर रैली में पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। त्यागी ने आगे कहा कि चिराग के बयानों से उनके और भाजपा के रिश्तों को लेकर कुछ भ्रम पैदा हुआ है। लेकिन पीएम की आने वाली रैलियों में यह बातें साफ हो जाएंगी।
एनडीए की तरफ से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की संयुक्त चुनावी सभा रविवार को होगी। इसके तहत बक्सर व भोजपुर जिले की कुल चार विस क्षेत्रों में वे संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। 18 अक्तूबर को पहली सभा बक्सर जिले के उच्च विद्यालय मैदान, चौसा में होगी। दूसरी सभा डुमरांव विस के नावानगर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में, तीसरी सभा तरारी स्टेडियम में व चौथी सभा जगदीशपुर विस के जगदीशपुर स्थित एसएस उच्च विद्यालय के मैदान में होगी।
चिराग पासवान को लेकर एक ओर जहां भाजपा नेता हमलावर हैं और उन्हें राजग से अलग बता रहे हैं, वहीं चिराग लगातार खुद को भाजपा के साथ जोड़े रखने में लगे हुए हैं। ताजा मामला जमुई सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन का है। नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से मैदान में हैं और इसी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान सांसद भी हैं। बिहार की इस सीट को काफी अहम माना जा रहा है। चिराग ने ट्वीट कर श्रेयसी सिंह को जीत दिलाने की अपील की।
चिराग पासवान को लेकर एक ओर जहां भाजपा नेता हमलावर हैं और उन्हें राजग से अलग बता रहे हैं, वहीं चिराग लगातार खुद को भाजपा के साथ जोड़े रखने में लगे हुए हैं. ताजा मामला जमुई सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन का है. नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से मैदान में हैं और इसी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान सांसद भी हैं. बिहार की इस सीट को काफी अहम माना जा रहा है. चिराग ने ट्वीट कर श्रेयसी सिंह को जीत दिलाने की अपील की है
बिहार चुनाव में पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार को संबंधित ऑब्जर्वरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग की। निर्वाचन विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस राज्य में लगातार घट रहे हैं इसको देखते हुए अधिक संख्या में पीपीई किट की खरीद नहीं की गई है। पहले योजना थी कि अधिक संख्या में पीपीई किट की खरीद होगी, लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार पीपीई किट खरीदने का ही निर्णय लिया गया।
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें वादा किया गया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो केंद्र द्वारा हाल ही में पास कराए गए कृषि कानून को राज्य में रद्द कर दिया जाएगा। तेजस्वी ने खुद कहा कि उनके कैबिनेट का पहला फैसला राज्य में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगाने का होगा। घोषणापत्र में पलायन रोकने, शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, छात्रों की फॉर्म फीस की माफी और उद्योगों को बढ़ावा देने जैसे अन्य वादे भी हैं।
भूपेंद्र यादव ने विपक्ष हमारे सामने एक महागठबंधन लेकर आया था। जीतनराम मांझी जी ने कहा कि महागठबंधन ने उन्हें धोखा दिया। इसके बाद कुशवाहा जी उनसे अलग होकर तीसरे गठबंधन में चले गए। इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सैनी बोले कि इन्होंने मेरी पीठ पर छुरा भोंक दिया। झारखंड में इनके साथी झामुमो ने कहा कि राजद में राजनीतिक शिष्टाचार नहीं है। तो महागठबंधन तो एक साल में ही खत्म हो गया।
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने हाल ही में अपनी सरकार की उपलब्धि बताने के लिए जगमगाती स्ट्रीट लाइटों वाले एक फ्लाईओवर की फोटो शेयर कर मुजफ्फरपुर के विकास का नमूना बताया था। अब सामने आया है कि यह फोटो हैदराबाद के बैरामालगुडा जंक्शन के आरएचएस फ्लाईओवर की है। फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर ये फोटो ‘द न्यूज मिनट’ वेबसाइट की एक रिपोर्ट में मिली, जो 10 अगस्त 2020 को छपी है। रिपोर्ट के अनुसार, 10 अगस्त 2020 को तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने आरएचएस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। उद्घाटन से पहले केटीआर ने इसे 9 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
बिहार में इस बार ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जीडीएसएफ) गठबंधन का हिस्सा बन कर चुनाव लड़ रही बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती के अलावा सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, इं. रामजी गौतम को जगह मिली है। बताया गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती 23 अक्टूबर को दो जनसभाओं को संबोधित कर सकती हैं।
बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके है। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है। उन्हें युवाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों, महिलाओं और ग़रीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।"