प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर राज्य में वसूली गैंग चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि ‘वसूली गैंग’ चला रही है। कर्नाटक जो टेक हब के रूप में जाना जाता है और दुनिया में अपना नाम बना चुका है, कांग्रेस ने उसे एक ‘टैंकर हब’ बना दिया है। ये लोग 2जी घोटाले जैसे एक नए घोटाले का सपना देख रहे हैं…।”

भारत को विनिर्माण केंद्र और कौशल केंद्र बनाना हमारा संकल्प है

राज्य के बागलकोट में पार्टी की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा कि वह अपना वोट उनको दे जो देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा, “यह आपका वोट है जो मोदी को मजबूत करेगा और फिर देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत को विनिर्माण केंद्र और कौशल केंद्र बनाना हमारा संकल्प है।”

पीएम बोले- छुट्टियों का आनंद लेने वालों के संकल्प पूरे नहीं होते हैं

उन्होंने कहा, “जो लोग छुट्टियों का आनंद लेते हैं उनके संकल्प पूरे नहीं हो सकते।” प्रधानमंत्री बोले, ”…वे दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पाएगी…सभी अनुभवी लोग और यहां तक कि देश का इतिहास भी कहता है कांग्रेस आई, तबाही लाई।”

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, “…जब हमारी एक बेटी को हुबली में कई बार चाकू मारा गया, तो यहां की सरकार ने अपने ‘वोट बैंक’ को बचाने के लिए उस बेटी की गरिमा पर हमला करना शुरू कर दिया। कर्नाटक में कट्टरपंथी बेकाबू हो गए हैं, अपनी दुकान पर ‘हनुमान चालीसा’ सुन रहे दुकानदार पर हमला किया गया।”

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, ”मैं सोशल मीडिया पर काम कर रहा हूं। दुनिया में जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनमें मोदी शीर्ष पर हैं। मैंने इसका समाज से जुड़ने के लिए पॉजीटिव इस्तेमाल किया है, लेकिन जो लोग चुनाव हार गए हैं, ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं और एआई का इस्तेमाल करके मेरी आवाज में वीडियो बना रहे हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि ऐसी चीजें जहां भी दिखे, उन्हें रिपोर्ट करें। मध्य प्रदेश चुनाव में अमिताभ बच्चन की आवाज में ऐसी बातें चलाई गईं कि उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करानी पड़ी…।”