राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बीच सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी लगातार राजस्थान में जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं खुलकर हिंदू की राजनीति करता हूं। इस पर दिक्कत क्या है? इस देश में हिंदू का मतलब है सबका साथ सबका विकास, सर्व धर्म समभाव। हिंदू भारतीय हैं तो हिंदू की राजनीति करने में क्या दिक्कत है? हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे।”
राजस्थान के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “राजस्थान को वैज्ञानिक तरीके से लूट गया। हम अगर अर्थव्यवस्था की तुलना करें तो राजस्थान में पेट्रोल 110 रुपये है जबकि यूपी और असम में 98 रुपये के आसपास है। जबकि प्रियंका गांधी यहां पर आती है और कहती हैं कि वह गरीबों के साथ हैं।”
राजस्थान में हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से मदरसों को बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा, “सरकार से पैसा हासिल करने वाले मदरसों को बंद करना चाहिए। अगर कोई इसे अलग से चलता है तो यह एक अलग मुद्दा है। लेकिन मदरसों को सरकारी पैसा नहीं मिलना चाहिए। मदरसों को विनयमित करना चाहिए ताकि यहां पर छात्रों को शिक्षा के अधिकार की सभी सुविधाएं मिले। मदरसे मुल्ला बनाने वाली संस्थाएं नहीं होनी चाहिए।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी, उसके बाद यहां पर गैस का सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अब 6000 की जगह 12000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हर एक जिले में महिला थाना भी बनाया जाएगा और उनके खिलाफ जो अत्याचार होता है, उसे रोका जाएगा।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी जमीन पर 60 हजार मदरसे का निर्माण किया। असम सीएम ने पूछा कि क्या उस जमीन को खाली करना है कि नहीं करना है?