मध्यप्रदेश के बाद अब बीजेपी ने राजस्थान में भी उम्मीदवार लिस्ट जारी करने के संकेत दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के लिए 54 उम्मीदवारों पर मुहर लगाई है। चर्चा यह भी है कि राजस्थान से गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। राजस्थान को लेकर भाजपा एक खास प्लान बना रही है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक राजस्थान विधानसभा का चुनाव इस बार दोनों ही दलों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। मध्यप्रदेश में भी केंद्रीय नेताओं को भाजपा मैदान में उतार चुकी है। राजस्थान से जिन प्रमुख नामों पर चर्चा है उनमें केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर ग्रामीण से सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़, राजसमन्द से सांसद दिया कुमारी आदि का नाम शामिल है।

भाजपा ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी। जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना था। रविवार रात 8 बजे की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्यों सहित पार्टी की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया था।

क्या है भाजपा का प्लान?

भाजपा राजस्थान चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है, जहां साल के आखिर में चुनाव होने हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा ने राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में गंभीर चर्चा की है। जहां सीटों के बंटवारे का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया है।

इस मीटिंग में भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी शामिल हुए थे। राजस्थान में हर बार सत्ता बदलने का रिवाज रहा है लेकिन इस बार दोनों ही दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

भाजपा ने 13 सितंबर को भी पार्टी के मुख्यालय में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों पर चर्चा के लिए सीईसी की बैठक की थी। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के अन्य सदस्यों और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया था।