दिल्ली मेट्रो और बस में महिलाओं को निःशुल्क सफर कराने से जुड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए ऐलान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जुबानी वार किया है। सोमवार (तीन जून, 2019) को सीएम की पीसी के कुछ देर बाद तिवारी ने मीडिया से कहा, “केजरीवाल हार से घबराए हुए हैं, इसलिए राजधानी में घोषणाएं की जा रही हैं। उनकी आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली को प्रदूषण में नंबर-1 बना दिया है।”
तिवारी के मुताबिक, “थोड़ी देर पहले दिल्ली के ‘घोषणामंत्री’ ने फिर से कुछ घोषणाएं की हैं। दिल्ली और देश को समझाने की जरूरत नहीं है कि उनका नाम क्या है। जिन पर नाकामपंथियों का ठप्पा लग चुका है, जिसने दिल्ली को 70 वादों के जाल में उलझाया…ऐसा उलझाया कि दिल्ली को प्रदूषण में नंबर-1 बना दिया। ये घोषणाएं ऐसी हैं कि दिल्लीवासियों की हंसी रुक नहीं रही।”
दिल्ली बीजेपी चीफ के अनुसार- हम आपके सामने इसलिए बैठे हैं, क्योंकि हमारी चौकीदारी जारी है। हम दिल्ली को किसी झूठ, साजिश, बरगलाने की रणनीति के तहत किसी को इसे नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं देंगे। दिल्ली में आप की सरकार बने हुए आज लगभग 52 महीने हो चुके हैं और आज अचानक से घोषणामंत्री को ख्याल आया कि जल्दी से घोषणा करो, अन्यथा हमारी जमीन गई। उन्होंने इसके अलावा प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा, देखें कैसेः
इससे पहले, सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो व बस यात्रा मुफ्त करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने अपने अधिकारियों को प्रस्ताव का अध्ययन करने का निर्देश भी दिया है, जबकि इस व्यवस्था पर सरकार लोगों से प्रतिक्रियाएं भी लेगी।
वह आगे बोले, “महिलाएं डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा करेंगी।’’ बता दें कि यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है, जब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है।
सीएम ने इससे पहले शनिवार को एक जन सभा के दौरान कहा था, “आप सरकार दिल्ली में महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के वास्ते उनके लिए मेट्रो और बस यात्रा मुफ्त करने पर विचार कर रही है।” सीएम यह भी बोले थे कि दिल्ली सरकार बिजली बिलों के निर्धारित शुल्क को कम करने के लिए शहर के बिजली नियामक के संपर्क में है। (भाषा इन्पुट्स के साथ)