साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड सर्दी का आगाज भी हो चुका है। उत्तर भारत के राज्यों में अब स्कूलों के लिए विंटर हॉलीडे की भी घोषणाएं होना शुरू हो जाएंगी। आमतौर पर सभी राज्यों में दिसंबर के आखिर में विंटर वेकेशन की घोषणा हो जाती है और नए साल के आसपास तक विंटर वेकेशन चलता है, लेकिन अभी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां परिस्थितियों के अनुसार इस हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे। कहीं मौसम तो कहीं स्थानीय चुनाव इसकी वजह हैं।
कहीं मौसम तो कहीं चुनाव की वजह से बंद रहेंगे स्कूल
दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्कूल बंद हैं। तटीय इलाकों में भारी बारिश की वजह से स्कूलों को बंद रखा जाएगा तो वहीं महाराष्ट्र में शिक्षकों की हड़ताल के चलते पढ़ाई-लिखाई प्रभावित है। वहीं केरल में स्थानीय चुनाव की वजह से स्कूल बंद करने पड़े हैं। कई पहाड़ी इलाकों में बहुत अधिक ठंड की वजह से सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि किन राज्यों में किस वजह से स्कूल बंद हैं?
जम्मू और कश्मीर
इस केंद्र शासित प्रदेश में बहुत अधिक ठंड की वजह से इस हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू और कश्मीर के सर्दियों वाले इलाके में अधिकारियों को एक हफ़्ते की छुट्टी करनी पड़ी है। शीतलहर, कोहरे और बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में स्कूल 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में प्री-प्राइमरी क्लास के लिए 26 नवंबर, 2025 – 28 फरवरी, 2026 तक छुट्टियां रहेंगी। वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 11 दिसंबर, 2025 से 22 फरवरी, 2026 तक बंद रहेंगे।
केरल
दक्षिण भारत के इस राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव के चलते स्कूलों को 9 और 11 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पोलिंग और उससे जुड़े इंतज़ामों को आसान बनाने के लिए राज्य भर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल इन दो दिनों में बंद रहेंगे।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश की वजह से स्कूल बंद
चक्रवात दितवाह की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्य प्रभावित हुए हैं। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों के ज़िला प्रशासन ने संकेत दिया है कि स्थानीय हालात के आधार पर अगले हफ़्ते स्कूल बंद रह सकते हैं। राज्य रोज़ाना एडवाइज़री जारी कर रहे हैं, जिसमें अधिकारी माता-पिता से बच्चों को बारिश में बाहर भेजने से पहले स्कूलों से कन्फ़र्म करने का आग्रह कर रहे हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की एक बड़ी राज्यव्यापी हड़ताल की वजह से हजारों स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हड़ताल की वजह से इस हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के लगभग 25,000 स्कूलों में से, क्लास 9 और 10 के लगभग 18,000 स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गई है। इसका सबसे ज़्यादा असर मराठवाड़ा इलाके में दिख रहा है, जहां कई स्कूल कई दिनों से नहीं खुले हैं।
