सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यूपी, बिहार, राजस्थान से लेकर भारत के कई राज्यों में तमाम वैकेंसी निकली हुई हैं और लगातार नौकरियों के नोटिफिकेशन जारी भी हो रहे हैं।
साथ ही देश में नीट यूजी, नीट पीजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं के रद्द या फिर स्थगित होने की वजह से बवाल मचा हुआ है। वहीं यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख भी जारी होनी है। नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में चल रही तमाम गतिविधियों को एक जगह पाने के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
इस लाइव ब्लॉग में आपको नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट मिलेगी। सीटेट और सीयूईटी परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए भी स्टूडेंट्स यहां बने रह सकते हैं। साथ ही कई एग्जाम के रिजल्ट की अपडेट भी आपको यहां मिलेगी। हाल ही में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) कोटा ने राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए। यह परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह सरकारी नौकरी और रिजल्ट से जुड़ी Live अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
पंजाब पुलिस के जिला और सशस्त्र कैडर में 1746 रिक्तियों पर भर्ती की जाने वाली है। पंजाब पुलिस ने इन पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें http://www.punjabpolice.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत होगी।
एसएससी जीडी रिजल्ट जारी होने से पहले फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा। बता दें कि प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दिया गया था। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करान के लिए मौका दिया गया था।
एसएससी जीडी फाइनल आंसर की किसी भी वक्त जारी हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन चेक करते रहिए।
एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। अभी तक फाइनल आंसर की भी जारी नहीं की गई है।
एमपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: परिणाम जांचने के लिए वेबसाइट
एमपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे आरएसकेएमपी की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जा सकते हैं।
एमपी बोर्ड परिणाम 2024 लाइव: परीक्षा तिथि विवरण
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लाइव: कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाएं 3 से 8 जून, 2024 तक आयोजित की गईं।
माना जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती री एग्जाम की तारीख किसी भी वक्त जारी हो सकती है। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त-सितंबर में परीक्षा हो सकती है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि अगस्त में यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जा सकती है। बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
चार लाख से अधिक कैंडिडेट्स होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी। पेपर लीक और धांधली रोकने के लिए ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी। इसके लिए चार अलग-अलग एजेंसियों की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पेपर भर्ती परीक्षा कराई गई थी हालांकि पेपर लीक खबरों के कारण बाद में इसे रद्द कर दिया गया।
बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में बड़ा बदलाव किया है। इस बार देहात क्षेत्रों में किसी भी परीक्षा केंद्र को नहीं बनाया जाएगा। यानी इस बार सिर्फ नगर क्षेत्र में ही केंद्र बनाए जाएंगे। बुलंदशहर जिले से केंद्रों की सूची बनाई जा रही है।
माना जा रहा है कि योगी सरकार के इस आदेश के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रीएग्जाम की तारीख जल्द ही जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि दोबारा परीक्षा अगस्त में हो सकती है। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
श्रेणी ए में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज, केन्द्र के विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है। वहीं श्रेणी बी में सुविधा संपन्न वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल किया गया है, जो ब्लैक लिस्ट में न हो ना ही संदिग्ध हो ना विवादित हो।
योगी सरकार के आदेश के अनुसार, इन केंद्रों लिस्ट 27 जून तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजनी थी। मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया था। उन्होंने आगे कहा था कि सेंटर्स का सेलेक्शन दो श्रेणियों में किया जाएगा।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख को कैंडिडेट्स को कबसे इंतजार है। माना जा रहा है कि जून के आखिर तक परीक्षा की तारीखों का पता चल जाएगा। इस बीच योगी सराकर ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ आदेश जारी किए हैं।
योगी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्देश जारी किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा परीक्षा केंद्र किया जाए। आदेश के अनुसार, इन केंद्रों लिस्ट 27 जून तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजनी होगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद के लिए आयोजित हुई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 फरवरी, 4 मार्च और 9 जून को आयोजित हुआ था। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें। यह परीक्षा कुल 8773 रिक्त पदों के लिए आयोजित हुई थी।
मिजोरम लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी नॉन-गजटेड पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने कुल 80 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.mizoram.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफि स्टाफ (MTS) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक, यह नोटिस 27 जून को जारी होना है। अधिसूचना जारी हो जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद 31 जुलाई तक आवेदन विंडो खुली रहेगी। इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में आयोजित होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं रिवैल्युएशन/ वेरिफिकेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। अब स्टूडेंट्स का यही स्कोरकार्ड फाइनल माना जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर इत्यादि क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि रिवैल्युएशन के लिए आवेदन उन छात्रों ने किया था जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे।
बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 27 जून 2024, गुरुवार को बैचलर ऑफ एजुकेशन कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (बीएड सीईटी) 2024 की संभावित आंसर की जारी कर दी। यह परीक्षा 25 जून को आयोजित की गई थी। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आंसर की को बीएड सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.Inmu.in से प्राप्त कर सकते हैं। आंसर की आ जाने के बाद अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार रहेगा जो जल्द खत्म होगा।
RRB Technician Recruitment 2024 Updates: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे के 16 जोन में 30,365 टेक्निशियन के पदों पर भर्ती होने वाली है। इसे लेकर RRB ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी। वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि और सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपी में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश की ओर से यह परिणाम जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग में भाग लेंगे जो दाखिले की प्रक्रिया होगी।
7 जुलाई को होने वाली सीटेट परीक्षा 2024 के लिए सीबीएसई बोल्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव हो जाएगा। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड कम से कम एक सप्ताह पहले तो जारी किए ही जाएंगे। सीटेट का पेपर 7 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित होगा। सुबह की शिफ्ट में ये पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
Rajasthan BSTC प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर प्रवेश पत्र का लिंक 25 जून को एक्टिव हो गया था। कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।