दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कामकाज वाले लोगों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की तकलीफ को समझते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने 3 सितंबर 2025, बुधवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।

क्या कहा गया है सरकारी आदेश में?

गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में संचालित होने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों (CBSE और ICSC) में अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर चेहरों में एलन मस्क नंबर 1 पर, जानें इनकी एजुकेशन और इनका काम

पंजाब में भी बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां

पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में 30 अगस्त से ही स्कूल बंद हैं। 2 सितंबर को पंजाब सरकार ने राज्य भर में चल रही स्कूलों की छुट्टियों को और आगे बढ़ा दिया। सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिया है कि 3 सितंबर को भी सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद रखा जाए।

शिमला में भी बंद हो सकते हैं स्कूल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी शैक्षणिक संस्थानों को 2 सितंबर के दिन बंद रखा गया था। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने भारी बारिश के कारण शिमला ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 2 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया था। अब कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि 3 सितंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि छात्रों और अभिभावकों को अपडेट के लिए आधिकारिक घोषणाओं पर नज़र रखनी चाहिए।