युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआर्इ ने बुधवार को यह जानकारी दी। युवराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। बताया जाता है कि उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले पांडे को युवराज के बैकअप के तौर पर बुलाया गया था। उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया था।
Manish Pandey replaces injured Yuvraj Singh in India squad for the ICC World Twenty20 India 2016
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज की जगह किसे जगह दी जाती है यह देखना होगा। सूत्रों का कहना है कि युवी की जगह को लेकर टीम मैनेजमेंट में एक राय नहीं है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नवोदित ऑलराउंडर पवन नेगी को मौका देना चाहते हैं। टीम निदेशक रवि शास्त्री अजिंक्या रहाणे की पैरवी कर रहे हैं। तो उपकप्तान कोहली मनीष पांडे को जगह देने के पक्ष में हैं। हालांकि अंतिम फैसला पिच के हिसाब से लिया जाएगा। माना जा रहा है कि धोनी नेगी को ही जगह देंगे। वे स्पिन डालने के साथ ही तेजतर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
News Alert – @im_manishpandey replaces Yuvraj in #Ind squad for the ICC #WT20 pic.twitter.com/bYedWcrEsC
— BCCI (@BCCI) March 30, 2016