टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की जीत किसी प्रेरणा से कम नहीं। टीम ने पहले क्रिकेट पंडितों की आलोचना सही। फिर खुद के बोर्ड की उदासीनता की शिकार हुई। कप्तान सैमी ने तो यहां तक कहा कि उन्हें किट और जर्सी तक का इंतजाम खुद करना पड़ा और इसके लिए उन्होंने अपने नए टीम मैनेजर को शुक्रिया भी कहा। इतनी सारी विसंगतियों के बावजूद वेस्टइंडीज टीम ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया। चैंपियन बनने के बाद उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी को डोनेशन दिया। टीम के मैनेजर रॉल लुईस ने खुद जाकर डोनेशन का चेक सौंपा। सोशल मीडिया ने वेस्टइंडीज टीम की इसके लिए जमकर तारीफ भी की है।
READ ALSO: बोर्ड पर खफा WI प्लेयर्स, सैमी ने कहा-अपमान का बदला लिया, ब्रावो बोले-BCCI ने ज्यादा की मदद
Do some good today#WI manager Rawl Lewis makes the teams’ donation to Missionaries of Charity in Kolkata #WT20 pic.twitter.com/hn2o22KgrF
— westindies (@westindies) April 3, 2016
