पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज युवाओं के लिए क्रिकेट को कैरियर विकल्प बताते हुए कहा कि माता पिता अब आजीविका के लिए बच्चों को खेलों में कैरियर बनाने को प्रोत्साहित करते हैं। कपिल ने फिक्की द्वारा आयोजित सातवीं ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट में कहा कि अब एक क्रिकेटर आईपीएल में सिर्फ 40 दिन खेलकर 10 करोड़ रुपए कमा सकता है। यह अद्भुत है। क्रिकेट अब कैरियर विकल्प बन गया है।
कपिल ने कहा कि समय बदल गया है और सोच की प्रक्रिया बदल गई है। अब माता पिता अपने बच्चों से कहते हैं कि अगर पढ़ना नहीं है तो कम से कम क्रिकेट खेलकर सचिन तेंदुलकर या राहुल द्रविड़ बन जाओ। कपिल ने सरकार से खेलों का बुनियादी ढांचा मुहैया कराने और खेल उपकरणों पर कर में रियायत की अपील की।
युवाओं के लिए अब कैरियर विकल्प है क्रिकेट: कपिल पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज युवाओं के लिए क्रिकेट को कैरियर विकल्प बताते हुए कहा कि माता पिता अब आजीविका के लिए बच्चों को खेलों में कैरियर बनाने को प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट ने प्रायोजन के जरिए अपना काम किया है और मीडिया ने खेलों खासकर क्रिकेट को बड़ा बनाकर अपनी भूमिका निभाई है। सरकार को खेलों का बुनियादी ढांचा मुहैया कराके अपना काम करना होगा ताकि भारत से चैंपियन पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को खेलों का बुनियादी ढांचा खड़ा करना होगा।
खेल उपकरणों पर कर में रियायत देनी होगी। मैंने सुना है कि अपने उपकरणों और कारतूसों के आयात में निशानेबाजों को दिक्कतें आती है। सरकार को उनके लिए यह बाधा दूर करनी होगी। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में खेलों के लिए अच्छे मैदान होने चाहिए।