सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर आजकल पुलिस काफी संवेदनशील हो गई है। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट्स की स्क्रिनिंग करते रहती है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सोशल मीडिया पर अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करे तो पुलिस तत्काल ही उस पर एक्शन लेती है। ऐसी ही एक कार्रवाई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स के खिलाफ की है।
पाकिस्तान के समर्थन नारा लगाने पर की कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित तौर पर नारा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नवाबगंज इलाके के निवासी इमरान (25) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर CM योगी को दी थी धमकी, पुलिस ने कस्टडी में लिया, फिर…, शख्स का VIRAL VIDEO देख खुद समझ जाएंगे माजरा
इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे के साथ एक पोस्ट किया है, जिससे कथित तौर पर यूजर्स की भावनाएं आहत हुई हैं। शर्मा ने बताया कि जांच के बाद इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – BJP नेता को थाने ले जाकर तीन दरोगा और एक कांस्टेबल ने बुरी तरह पीटा, DCP ने लिया बड़ा एक्शन, ऐसा क्या हुआ था?
गौरतलब है कि बरेली से कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक 30 साल के शख्स को सोशल मीडिया पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने महाकुंभ 2025 को लेकर भी धमकी दी थी और कहा कि वो आयोजन होने नहीं देगा। मैजान रजा नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर भी अनुचित टिप्पणी की थी।
माफी मांगते दिखा था शख्स
हालांकि, बाद में, उसे बरेली पुलिस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफ़ी मांगते हुए देखा गया था। रजा की फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “हिंदुओं, आपका महाकुंभ नजदीक आ रहा है, हम ऐसा नहीं होने देंगे।” प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लग रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…