यूपी के आगरा जिले में एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने बुधवार को एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह दो भाइयों के विवाद को सुलझाने गए थे। आगरा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि जिले के खतौली थाने की सीमा के एक गांव में आलू की कटाई को लेकर विश्वनाथ और शिवनाथ नाम के दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा था।
उन्होंने बताया कि शिवनाथ ने शिकायत की थी कि विश्वनाथ उनको धमकी दे रहा है। सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव एक कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे तो विश्वनाथ भागने लगा। उन्होंने उसका पीछा किया तो उसने देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली सीधे सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को लगी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बदमाश भाग निकला। वारदात से लोगों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने पर गहरा दुख जताते हुए घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आगरा में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को भी कहा है।