यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की इस वक्त किरकिरी हो रही है। दरअसल, मंत्री ने अपने पद का फायदा उठाया और सारे नियम तोड़ते हुए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म तक अपनी कार से ही गए। जबकि नियम के अनुसार, सिर्फ पैदल यात्री ही रैंप पर होकर एस्केलेटर का उपयोग करते हैं। मंत्री की गाड़ी जब प्लेटफॉर्म नंबर एक तक गई तो यात्रियों में खलबली मच गई। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री की इस हरकत पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब चुटकी ली है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

बाऱिश से बचने के लिए स्टेशन के अंदर घुसाई कार

दरअअसल, यूपी के मंत्री मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने में देरी हो रही थी। इसलिए वे अपनी कार लेकर सीधा प्लेटफॉर्म तक पहुंच गए। कई लोगों का कहना है कि जब मंत्री स्टेशन पहुंचे तो बारिश हो रही थी। वे बारिश से बचना चाहते थे। वे बारिश में भीगना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने रेलवे नियम को ताख पर रखा औऱ कार लेकर सीधा प्लेटफॉर्म तक पहुंच गए। अब बात जो भी है तो यह नियम के खिलाफ। इस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मजे लिए हैं। अखिलेश यादव ने मंत्री को घेरते हुए कहा “अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…।”

जब तक नहीं आई ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही कार

जानकारी के मुताबिक पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को लखनऊ से बरेली जाने के लिए पंजाब मेल पकड़नी थी। वे शायद स्टेशन पहुंचने में लेट हो गए। ऊपर से बारिश भी हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर लेकर दिव्यांगों के लिए बने रैंप से होते हुए स्टेशन के अंदर पहुंच गए। प्लेटफॉर्म पर कार देखकर लोग घबड़ा गए।

इतना ही नहीं उनकी कार तब तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही जब तक कि वे हावड़ा-अमृतसर मेल (ट्रेन) में बैठकर रवाना नहीं हो गए। उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबप 4 पर आनी थी। जब तक ट्रेन नहीं आई कार प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। अब देखना है कि मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं…