Spy Arrested From Varanasi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र व राज्य की सरकारें लगातार वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है, जो देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) तुफैल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
राष्ट्रविरोधी व्हाट्सएप ग्रुप से था जुड़ा
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार संस्था को खुफिया जानकारी मिली थी कि यूपी के वाराणसी निवासी मकसूद आलम का बेटा तुफैल पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी संगठनों द्वारा बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जिसका उद्देश्य भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाना था।
यह भी पढ़ें – हरियाणा की यूट्यूबर समेत छह लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई कार्रवाई, चौंका रहा पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबकि तुफैल वाराणसी के जैतपुरा जिले के दोषीपुरा का निवासी है। यह भी बताया गया कि वह व्यक्ति पाकिस्तानी फोन नंबरों के साथ आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहा था। अधिकारियों द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने के बाद, वाराणसी में एटीएस फील्ड यूनिट ने पुष्टि की कि आरोपी तुफैल पाकिस्तान में कई व्यक्तियों के संपर्क में था।
देश विरोधी मैसेज शेयर कर रहा था
रिपोर्ट के अनुसार तुफैल पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर रहा था। वह “गजवा-ए-हिंद”, बाबरी मस्जिद की घटना का बदला लेने और भारत में शरिया कानून लागू करने का आह्वान करने वाले मैसेज भी शेयर कर रहा था।
तुफैल ने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया समेत कई प्रमुख भारतीय स्थानों से जुड़ी तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तानी नंबरों के साथ शेयर की थी। उसने वाराणसी में कई अन्य लोगों के बीच इन पाकिस्तान संचालित समूहों का लिंक भी प्रसारित किया। तुफैल कथित तौर पर 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें – मोची के बाद अब बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से दर्जी गिरफ्तार, फोन में संदिग्ध कम्युनिकेशन मिलने के बाद हुई कार्रवाई
वह फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में भी था, जिसका पति कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना में है। 22 मई, 2025 को तुफैल को आदमपुर, वाराणसी से एफआईआर संख्या 05/25, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 148/152 के तहत एटीएस पुलिस स्टेशन, लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी को आगे की न्यायिक कार्रवाई के लिए कानूनी प्रक्रिया के अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।