तो क्या रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दे रही थीं? यह सवाल एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उठ रहे हैं। दरअसल Republic TV ने सामी अहमद नाम के एक शख्स का स्टिंग ऑपरेशन किया है। सामी अहमद के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत का पर्सनल ट्रेनर है। कहा जा रहा है कि चैनल के पत्रकार ने खुद को सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक बताकर ट्रेनर सामी अहमद से बातचीत की है।
कहा जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान सामी ने कथित तौर से खुलासा किया है कि सुशांत को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती कोई ड्रग्स दिया करती थीं। पत्रकार द्वारा जब सामी से सुशांत सिंह के डिप्रेशन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ‘जब सुशांत सिंह रिया के संपर्क में आए थे तब उसके बाद से उनके व्यवहार में बदलाव हुआ था। ऐसा लगता था कि सुशांत सिंह को रिया जो दवाइयां दे रही थीं इससे पहले अभिनेता ने वो दवाइयां कभी नहीं लीं।’
सामी ने आगे बताया कि ‘जब 1 जून को सुशांत सिंह को मेरी मां की निधन की जानकारी मिली थी तब उन्होंने मुझे फोन कर संवेदना जताई थी और पिता का ध्यान रखने के लिए भी कहा था। सुशांत सिंह से मेरी अंतिम बार उसी समय बातचीत हुई थी।’ सामी ने बताया कि सुशांत सिंह काफी मेहनत करते थे और आरोप लगाया कि उन्हें कुछ दवाईयां बिना की जांच की दी जा रही थीं।
आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। पुलिस की जांच में उजागर हुआ था कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड किया था। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुशांत सिंह की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर अपने बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआऱ दर्ज कराया है। उनका यह भी आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए भी निकाले थे। फिलहाल पटना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

