पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। नेशनल हाइवे पर पुलिस ने नॉर्मल चेकिंग के लिए ट्रक को रोक लिया। पहले तो उन्हें लगा कि सब नॉर्मल है क्यों कि ट्रक जो है वह चावल से भरा हुआ था। हालांकि जब पुलिस ने ट्रक को अच्छे से चेक किया तो उनके होश उड़ गए। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
6 बोरे में भरे थे कबूतर
दरअसल, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक नेशलन हाइवे पर नियमित जांच के दौरान पुलिस को चावल से लदे एक ट्रक में कबूतरों से भरे छह बोरे मिले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पक्षियों को मवेशियों के परिवहन के लिए निर्धारित वाहन पर लाने के बजाए इस तरह नियमों का उल्लंघन करते हुए करते हुए लाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद में कबूतरों को जंगल में छोड़ दिया गया।
असल में नाका चेकिंग के दौरान सोमवार को पुलिस कर्मियों को चावल की बोरियों से भरे ट्रक पर रखे एक बोरे में हलचल होती दिखाई दी और तलाशी लेने पर बोरे में कबूतर मिले। पुलिस ने बताया कि वाहन पर छह बोरे मिले और 100 से अधिक कबूतरों को बचा लिया गया।
जंगल में छोड़ दिए गए कबूतर
आरोपी शख्स उत्तर दिनाजपुर जिले के करंदिघी से पक्षियों को बेचने के लिए दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी ले जा रहे थे। ट्रक को न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने लाया गया और वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने कबूतरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।